शिविर में चर्म रोगियों का होगा मुफ्त इलाज

शिविर में चर्म रोगियों का होगा मुफ्त इलाज
चर्म रोग विशेषज्ञ डा रविशंकर कुमार

केटी न्यूज/ डुमरांव

डुमरांव के सुमित्रा कॉलेज रोड स्थित ढेलवानी मोड़ के पास स्थित कुमार अर्थोपैडिक मल्टिस्पेशलिटी अस्पताल में 24 नवंबर को चर्म रोगियों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमंे पटना के मशहूर चर्म रोग विशेषज्ञ डा रविशंकर कुमार द्वारा चर्म रोगियों की मुफ्त जांच कर उन्हें जरूरी सुझाव दिया जाएगा। अस्पताल संचालक डा जैनुल होदा उर्फ बब्लू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में चर्म रोगियों की संख्या अधिक है। जबकि अच्छे डाक्टरों के अभाव में उन्हें चर्म रोगों के इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिविर के आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरूवार 24 नवंबर को यह शिविर पूरे दिन आयोजित की जाएगी। जबकि इस आयोजन से मरीजों में उत्साह व्याप्त है। बता दंे कि डुमरांव के साथ ही दियारा क्षेत्र में चर्म रोगियों की संख्या अधिक है। हाल के दिनों में कई शोधों में भी इस बात की जानकारी मिली है कि दियारा क्षेत्र में पानी में आर्सेनिक की मात्रा के चलते चर्म रोगियों की संख्या बढ़ते जा रही है। ऐसे में इस शिविर के आयोजन से वैसे मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।