विभिन्न मामलों में पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल

डुमरांव पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच वारंटियों व केस के आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार वारंटियों में एक 29 वर्ष से जबकि 21 वर्ष से पुलिस की नजरों में धूल झोंक फरार चल रहे थे।

विभिन्न मामलों में पांच गिरफ्तार, भेजे गए जेल

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच वारंटियों व केस के आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार वारंटियों में एक 29 वर्ष से जबकि 21 वर्ष से पुलिस की नजरों में धूल झोंक फरार चल रहे थे।जानकारी के अनुसार पुलिस ने नगर के शिला सिनेमा के पास से 29 वर्ष पहले से फरार चल रहे निजामुद्दीन मियां पिता तुड़ी मियां को गिरफ्तार किया है। उस पर डुमरांव थाने में वर्ष 1995 में केस दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार चल रहा था। इसके अलावे वर्ष 2003 से फरार चल रहे घुसा मियां पिता जलील मियां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य आरोपितो में पकड़ी के सत्येन्द्र तुरहा पिता भरत तुरहा, राजगढ़ डुमरांव के रामजी प्रसार पिता सरजू नारायण प्रसाद व दक्षिण टोला के लालचंद पासवान पिता स्व. शिव विलाश पासवान शामिल है। डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने इसकी पुष्टि की है।