मामा को पैसा देने जा रहे भांजे से दिनदहाड़े 1.40 लाख रुपए की बक्सर में लूट, जांच में जुटी पुलिस

मामा को पैसा देने जा रहे भांजे से दिनदहाड़े 1.40 लाख रुपए की बक्सर में लूट, जांच में जुटी पुलिस

_ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव के पास की है घटना

केटी न्यूज /बक्सर

जिले में बेखौफ हो चुके लुटेरों ने दिन दहाड़े लूट की एक और घटना को अंजाम दें पुलिस का चुनौती पेश की है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव के पास सिकरौल बक्सर नहर मार्ग पर भरी दोपहरी की है। पीड़ित कोरान सराय के विक्की कुमार नामक युवक ने पुलिस को बताया है कि वह अपने गांव 1.40 लाख रुपया लेकर अपने मामा को देने के लिए राजवाहा मार्ग से बक्सर जा रहा था। भभुअर गांव के पास एक अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों ने जबरन उसकी बाइक रुकवा रुपया व मोबाइल छीन लिए। घटना की पुष्टि करते हुए मुफसिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरेश कुमार मिश्र ने बताया कि कोरान सराय के रहने वाले

विक्की कुमार तुरहा ने आवेदन दिया है कि गांव से बक्सर मामा को पैसा देने आ रहे थे तभी भभुअर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक रोक कर इस लूट की घटना को अंज़ाम दिया है। वही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि पीड़ित विक्की के वयान पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ 1.40 लाख लूट का एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस ने शक के आधार एक बाइक सवार को हिरासत में लिया था परन्तु पिड़ित पहचान नहीं सका।