दक्षिण टोला से 17 बोरी कुट्टी चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में हुई कुट्टी (पशुचारा) चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में दक्षिण टोला निवासी संजय प्रसाद, पिता स्वर्गीय लालू प्रसाद ने डुमरांव थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती रात उनके घर से 17 बोरी कुट्टी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में हुई कुट्टी (पशुचारा) चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में दक्षिण टोला निवासी संजय प्रसाद, पिता स्वर्गीय लालू प्रसाद ने डुमरांव थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती रात उनके घर से 17 बोरी कुट्टी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू की।

जांच के दौरान संदेह के आधार पर ग्राम दक्षिण टोला निवासी धीरज राय, पिता जनार्दन राय के घर पर छापेमारी की गई, जहां से चोरी गई 17 बोरी कुट्टी बरामद कर ली गई। पुलिस ने मौके से आरोपी धीरज राय को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

