सोनवर्षा पुलिस पर हमला करने वाले दो दर्जन ग्रामीणों पर दर्ज हुआ एफआईआर
केटी न्यूज/नावानगर
गुरूवार की शाम शराब की टोह में थाना क्षेत्र के मौडीहा अनुसूचित जाति बस्ती मे छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें ओपी प्रभारी सुनील कुमार का हाथ टूट गया था जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था। इस मामले में जख्मी ओपी प्रभारी के बयान पर दो दर्जन ग्रामीणों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रणनीति बना रही है। वैसे इस घटना के बाद पुलिस महकमा काफी सख्त हो गया है। ग्रामीणों के हमले में ओपी प्रभारी के घायल होने के बाद स्थानीय पुलिस की किरकिरी पूरे जिले में हुई है। जिस कारण पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जल्दी ही
बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान शुरू करेगी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम पर हमला करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। इसके लिए पुलिस के अधिकारी रणनीति बना रहे है। गौरतलब है कि गुरूवार की शाम शराब की सूचना पर सोनवर्षा ओपी पुलिस मौडीहा दलित बस्ती में छापेमारी करने गई थी। इस
दौरान बस्ती वालों ने पुलिस टीम को देखते ही उनपर हमला कर दिया। जिसमें ओपी प्रभारी तथा एक अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। आलम यह था कि पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी।
बलिहार में भी पुलिस टीम पर हमला करने वाले गिरफ्त से बाहर
वही बुधवार की रात सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में भी पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी अभी तक गिरफ्त से बाहर है। दोनों घटनाओं में खास यह कि दोनों जगहों पर शराब तस्करों द्वारा पुलिस को निशाना बनया गया है। जिस कारण पुलिस भी अब शराब तस्करों को पकड़ने के लिए काफी सचेत हो गई है। वही पुलिस की प्रतिक्रिया की आशंका से दोनों जगहों के आरोपी घर छोड़ फरार हो गए है।
कहते है एसडीपीओ
इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों को जल्दी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला तथा सरकारी काम में बाधा गंभीर अपराध है।