अकालूपुर गांव से गहने व हजारों रुपये चोरी में पुलिस को नहीं मिली सफलता
डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालूपुर गांव में 18 अप्रैल की रात्रि एक घर से गहने व हजारों रुपये की हुई चोरी मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीड़ित अकालूपुर गांव का रहने वाले रामप्यारी यादव के पुत्र संतोष यादव ने डुमरांव थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के अकालूपुर गांव में 18 अप्रैल की रात्रि एक घर से गहने व हजारों रुपये की हुई चोरी मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीड़ित अकालूपुर गांव का रहने वाले रामप्यारी यादव के पुत्र संतोष यादव ने डुमरांव थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।
पीड़ित के घर 13 मई को बारात आने वाली है। जिसकी तैयारी को लेकर पूरा परिवार लगा था। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि चोरों ने रात्रि पहर दीवार तोड़ घर मे प्रवेश कर गए तथा कमरे में रखे गए तीन बक्से को लेकर फरार हो गए।
जिसमें कीमती कपड़ो के साथ 80 हजार नगद राशि, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल, सोने का टॉप्स, बिछिया सहित अन्य सामान शामिल है। स्थानीय पुलिस ने बताया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।