रामरेखाघाट पर युवक ने लगाई गंगा में छलांग, नहीं हो पाई शिनाख्त
नगर के रामरेखाघाट पर सुबह में एक युवक ने अचानक पहुंच गंगा में छलांग लगा दिया। जिससे वह गहरे पानी में डूब गया है। हालांकि, युवक की न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही प्रशासनिक स्तर से शव की खोजबीन की जा रही है।
![रामरेखाघाट पर युवक ने लगाई गंगा में छलांग, नहीं हो पाई शिनाख्त](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a624c12a4db.jpg)
केटी न्यूज/बक्सर
नगर के रामरेखाघाट पर सुबह में एक युवक ने अचानक पहुंच गंगा में छलांग लगा दिया। जिससे वह गहरे पानी में डूब गया है। हालांकि, युवक की न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही प्रशासनिक स्तर से शव की खोजबीन की जा रही है।
वहीं संध्या तक कोई परिजन भी रामरेखाघाट नहीं पहुंचा। जिसके कारण अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रामरेखाघाट पहुंचने के बाद अपने मोबाइल को ईंट पत्थर से कूंच दिया तथा इसके बाद वह वह गंगा में छलांग लगा दिया।
इसकी सूचना पंडा समाज ने नगर थाने को दी, लेकिन नगर थाने की पुलिस घाट पर जा वस्तु स्थिति का जायजा ले वापस लौट आई।