अलीगढ़ से पटना के लिए चला शराब लदा कंटेनर ब्रह्मपुर में जब्त, 40 लाख का शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

अलीगढ़ से पटना के लिए चला शराब लदा कंटेनर ब्रह्मपुर में जब्त, 40 लाख का शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

- ट्रक में जीपीएस लगा मॉनिटरिंग कर रहे थे तस्कर, गुप्त सूचना पर पुलिस ने पाई सफलता

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

शराब तस्करी के खिलाफ अनुमंडल की ब्रह्मपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के अलीगढ़ से पटना जा रही शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया है तथा उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक पर इंपीरियर ब्लू ब्रांड का 4252.32 लिटर शराब बरामद किया है। जिसक अनुमानित कीमत 40 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक से एक जीपीएस व एक मोबाईल भी बरामद किया है। वही चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्करों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।

गिरफ्तार ट्रक चालक मंगला राम पिता हरजी राम राजस्थान के बाडमेर जिले के शेखर थाना क्षेत्र के भांवर गांव का रहने वाला है। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप बक्सर आरा हाईवे से गुजरने वाली है। इस सूचना पर एनएच 922 के किनारे स्थित थानों को सूचना दे अलर्ट किया गया। इस दौरान ब्रह्मपुर पुलिस को पुरवा गांव के पास एक छह चक्का का आइसर ट्रक दिखाई पड़ा।

जिसका नंबर एचआर 55 एके 1997 था। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो उसका चालक ट्रक से उतर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ट्रक के तलाशी के दौरान कुल 480 कॉर्टन में 4252.32 लीटर शराब मिला। जिसमें 180 एमएल के 188 कॉर्टन, 375 एमएल का 148 कॉर्टन तथा 750 एमएल के 144 कॉर्टन शराब मिले है। जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि शराब की यह खेप पटना ले जाई जा रही थी। ट्रक से एक जीपीएस सिस्टम तथा एक मोबाईल मिला है। मोबाईल के आधार पर तस्करों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।