विवाहिता की संदेहास्पद मौत मामले में मां ने दर्ज कराया हत्या का मामला

मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में नव विवाहिता निराशा देवी की मौत मामले में उसकी मां धर्मशीला देवी ने मुरार थाने में पति गोलू कुमार, ससुर सुशील सिंह, सास, गोतिनी, देवर, नाते रिश्तेदारों समेत कुलद 10 लोगों पर अपनी बेटी की सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई है।

विवाहिता की संदेहास्पद मौत मामले में मां ने दर्ज कराया हत्या का मामला

- घटना के बाद से फरार है ससुराल वाले, एक महीना पहले ही हुआ था पकड़ौआ विवाह

केटी न्यूज/चौगाईं

मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में नव विवाहिता निराशा देवी की मौत मामले में उसकी मां धर्मशीला देवी ने मुरार थाने में पति गोलू कुमार, ससुर सुशील सिंह, सास, गोतिनी, देवर, नाते रिश्तेदारों समेत कुलद 10 लोगों पर अपनी बेटी की सुनियोजित तरीके से हत्या का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार हो गए है।

बता दें कि रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी निराशा की शादी मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव निवासी सुशील सिंह के पुत्र गोलू के साथ पकड़ौवा शादी हुई थी। जानकारी के अनुसार पूर्व में गुप्ता धाम जाने के दौरान गोलू व निराशा के बीच मुलाकात हुई थी, जो जल्दी ही प्रेम प्रसंग में बदल गया था। 

इसी बीच 31 जनवरी को गोलू कुंभ जाने की बात कह अपनी प्रेमिका से मिलने दावथ पहुंच गया था, जहां लड़की पक्ष वालों ने जबरदस्ती उसकी मंदिर व बाद में रोहतास कोर्ट में शादी करा निराशा को उसके साथ विदा कर दिया था, लेकिन निराशा को अपने दरवाजे पर छोड़ गोलू फरार हो गया था। बाद में स्थानीय पुलिस के प्रयास से उसे घर में प्रवेश मिला था। 

जानकारों का कहना था कि गोलू तथा उसके घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी, जिस कारण सभी लोग निराशा को रास्ते से हटाने की साजिश किए तथा तय प्लान के अनुसार उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका उसे आत्महत्या का रंग दे घर से फरार हो गए। 

वहीं, इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि निराशा खुद पंखे से लटकी थी कि उसे लटकाया गया था।