महादलित बस्ती से नहर तक बनेगा रोड और पुल, आने-जाने की परेशानी होगी दूर

महादलित बस्ती से नहर तक बनेगा रोड और पुल, आने-जाने की परेशानी होगी दूर

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड से वार्ड 22 के महादलित रोड होते हुए डुमरांव-सिकरौल राजवाहा तक की सड़क जर्जर और गड्ढानुमा होने के कारण लोगों को आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है। इस परेशानी से वार्ड की जनता से लेकर आधा दर्जन गांव के लोग इस रोड को बनाने और राजवाहा पर पुलिया बनाने की कईबार मांग कर चुके हैं, लेकिन नगर परिषद ने कभी सकारात्मक पहले नहीं किया।

पिछले बोर्ड की बैठक में वार्ड सदस्य अमर पासवान ने रोड और पुल बानाने की मांग उठाई थी। इनकी मांग पर रोड बनाने की तो मुहर लग गई, लेकिन नहर पर पुल बनाने के लिये नहर विभाग से बगैर स्वीकृति लिये काम नहीं कराया जा सकता था। लिहाजा स्वीकृति को लेकर पुल बनाने पर सहमि बनी।नगर परिषद ने इस दिशा में पहल करते हुए नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता के पास पत्रचार शुरू किया।

अब विभाग से स्वीकृति मिलने का इंतजार हो रहा है, जैसे ही मिलेगा काम शुरू कर दिया जाएगा। मालूम हो की पुल नहीं रहने के कारण लोग पुल के नीचे से होकर आते-जाते हैं। वही जब नहर में पानी आ जाता है तो रास्ता बदलना पड़ता है। वर्तमान में नहर के उपर बिजली का पोल रखकर लोग आते-जाते हैं, थोड़ा से अनबैलेंस होने पर नहर में कोई भी गिर सकता है, कईबार ऐसा हादसा हो चुका है।

नहर के दोनों तरफ दर्जनों नई-नई कॉलोनी बस जाने से लोगों आना-जाना बढ़ गया है। बता दें की महरौरा, गोपालडेरा, नावाडेरा, बनकट पुरानाभोजपुर सहित अन्य गांव इस नहर रोड से जुड़े हुए हैं। नहर पर पुल बन जाता है तो पहुंच पथ में भी काम लग जाएगा। हालांकि पहुंच पथ को मंजूरी मिल चुकी है, लिहाजा इसे बनाया जा सकता है। इस संबंध में जब चेयरमेन सुनीता गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया की हरिजी हाता के जितने मोहल्ले हैं,

वहां के लोग अब सीधे मुख्य सड़क स्टेशन रोड से जुड़ गए हैं। पूरे हरिजी हाता के क्षेत्र में लगभग एक दर्जन रोड बनाकर गलियों को जोड़ दिया गया है। टू और फोर व्हीलर वाहन को आने-जाने में भी परेशानी नहीं होगी। नहर विभाग से जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, राजवाहा पर पुल बनाने और रोड बनाने पर शीघ्र काम लगा दिया जाएगा। पुलिया और पहुंच पथ बनाने की बात जैसे ही लोगों को मालूम हुई उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई।