जनता दरबार में आए मामलों का त्वरित निष्पादन करें अधिकारी - डीएम
सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय इटाढ़ी में जनता दरबार का आयोजन किया।
- इटाढ़ी में आयोजित हुआ डीएम का जनता दरबार, 50 मामलों में आठ का किया गया ऑन द स्पाट निष्पादन
केटी न्यूज/बक्सर
सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने एवं न्याय के साथ विकास के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय इटाढ़ी में जनता दरबार का आयोजन किया।
जनता दरबार में सुनवाई के दौरान कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 8 आवेदन को जनता दरबार में विभागीय नियमानुसार तत्काल निष्पादन किया गया। शेष आवेदन देने वाले फरियादियों की समस्या को डीएम ने एक-एक कर सुना एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर उनके समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। यही नहीं डीएम ने उक्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्रवाई कर इसका प्रतिवेदन देने का निर्देश भी दिया।
दिव्यांग दंपति को नहीं मिल रहा है पेंशन योजना का लाभ
जनता दरबार में सुकरवलिया से पहुंचे सिपाही राम ने डीएम को बताया कि उनका दिव्यांग पेंशन बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि पति एवं पत्नी दोनों दिव्यांग है। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने उनका पेंशन बंद कर दिया है। जिससे उन्हें जीवन यापन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम इस पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग बक्सर को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई कर दंपति को पेंशन दिलाने का निर्देश दिए। डीएम के इस पहल पर सिपाही राम के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।
लाभार्थी के दूसरे खाते में जा रहा था वृद्धा पेंशन की राशि
डीएम के जनता दरबार में कुछ रोचक मामले भी देखने को मिले। चिलहर से आए सुमेश्वर राम ने डीएम से फरियाद लगाते हुए कहा कि उनका वृद्धा पेंशन बंद कर दिया गया है। सुमेश्वर ने वृद्धा पेंशन चालू कराने की गुहार लगाई। लेकिन जब डीएम ने संबंधित अधिकारी से उनके आवेदन की जांच कराई तो पता चला कि लाभार्थी के दूसरे खाता में वृद्धा पेंशन की राशि जा रही है। हालांकि, इसकी तस्दीक करने के लिए डीएम ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को लाभार्थी को उस खाता संख्या की विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
परिवहन विभाग ने निजी जमीन पर कराया निर्माण
हकीमपुर मौजा के आवेदक प्रेम प्रकाश ने जनता दरबार में आवेदन देकर बताया कि उनकी निजी भूमि जिसका मौजा हकीमपुर, खाता सं० 102, खेसरा स० 345 एवं 347, रकबा 3.66 पर परिवहन विभाग द्वारा निर्माण कराया गया है। डीएम ने इटाढ़ी सीओ को शीघ्र मापी कराकर अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जन प्रतिनिधियों ने गिनवाई स्थानीय समस्याएं
जनता दरबार कार्यक्रम में मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर ने त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
डीएम ने इटाढ़ी बीईओ से पूछा शो-कॉज
जनता दरबार के दौरान जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने यह पाया कि इटाढ़ी बीईओ प्रखंड के छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने के प्रति शिथिलता बरत रहे है। साथ ही कुछ विद्यालयों जैसे कैथना एवं कुकुढ़ा में पुस्तकालय निर्माण के प्रति कोई अभिरूचि नहीं ली जा रही है। डीएम ने इस लापरवाही पर बीईओ से शो-कॉज का निर्देश दिया। साथ ही अक्टूबर माह में तीनों योजनाओं में विशेष प्रगति लाने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को मिले कई टास्क
लघु सिंचाई की योजनाओं में उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त होने के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच दल गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया गया।
सहायक अभियंता विद्युत को समन्वय कर लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को नल जल की योजनाओं में पूरक कार्य योजना बनाकर विद्युत विपत्र एवं अनुरक्षक के मानदेय का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को अपने विभागीय संस्थानों का गहन जांच करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इटाढ़ी को अस्पताल के कायाकल्प एवं एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। सीओ को अभियान बसेरा-2 के तहत योग्य सर्वेक्षित परिवारों को शीघ्र पर्चा निर्गत करने को कहा गया।
अंत में डीएम ने बीडीओ को जनता दरबार में आए सभी 50 आवेदनों को प्रखंड कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने तथा सभी आवेदकों को एक सप्ताह में अपने आवेदन की प्रगति के संबंध में प्रखंड कार्यालय से जानकारी लेने को कहा गया।
जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।