शराबबंदी को लेकर प्रशासन सख्त, सिमरी थाने में 748 लीटर शराब नष्ट
बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने की दिशा में प्रशासन लगातार सक्रिय दिख रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सिमरी थाना परिसर में छह अलग-अलग कांडों में जब्त कुल 748 लीटर देशी और विदेशी शराब का विधिवत विनष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि प्रशासन शराबबंदी कानून को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।

केटी न्यूज/सिमरी
बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने की दिशा में प्रशासन लगातार सक्रिय दिख रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सिमरी थाना परिसर में छह अलग-अलग कांडों में जब्त कुल 748 लीटर देशी और विदेशी शराब का विधिवत विनष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि प्रशासन शराबबंदी कानून को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।
यह कार्रवाई जिला प्रशासन के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के आलोक में की गई। शराब विनष्टीकरण की प्रक्रिया प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे और पुलिस पदाधिकारी एसआई राखी कुमारी की देखरेख में पूरी की गई। नष्ट की गई शराब विभिन्न आपराधिक मामलों में जब्त की गई थी, जिसे न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद तय प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। शराब को खुले मैदान में लाकर नष्ट किया गया, ताकि भविष्य में इसका कोई दुरुपयोग न हो सके।
विनष्टीकरण के दौरान थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि शराबबंदी कानून को लेकर राज्य सरकार की नीति स्पष्ट है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी शराब निर्माण, बिक्री या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी सिर्फ एक कानून नहीं, बल्कि सामाजिक सुधार का अभियान है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है।