एनएच 922 पर दुर्घटनाओं को रोकने तथा जख्मियों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए गठित हुई समिति
कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
एनएच 922 पर लगातार हो रहे दुर्घटनों को रोकने के लिए अब कृष्णाब्रह्म पुलिस काफी सक्रिय हो गई हैं। बुधवार को कृष्णाब्रह्म थाना परिसर में क्षेत्र के सभी मुखिया तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि एनएच 922 का चौड़ीकरण होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हुई हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा जख्मी लोगों को तत्काल प्राथमिक इलाज करवाना हम सभी का कर्तव्य हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं एक ही लेन में दोनों तरफ से वाहनों के परिचालन से हो रही हैं। जबकि बाइक चालकों के हेमलेट नहीं पहनने तथा चार पहिया चालकों के सीट बेल्ट नहीं बांधने से गंभीर चोटें लग रही हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधयों के साथ एक समिति का गठन किया। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया को उस समिति का अध्यक्ष बनाया गया तथा वे अपने अपने पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाली सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं में जख्मियों को अस्पताल पहुंचाएंगे तथा लोगों को परिवहन नियमों का पालने करने के लिए जागरूक भी करेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई सड़क पर गलत लेन में चल रहा है तो उसको समझाया जाय कि अपने लेन में चलें। अगर बाइक से चलते है तो हेमलेट पहनकर चले अगर चार चक्का से चल रहे है सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें। जनप्रतिनिधियों के साथ हर समिति में एक पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर जिन पंचायतों को शामिल किया गया है उसमें योगियां, नुआंव, कठार, ढकाइच शामिल हैं। समिति की अध्यक्ष मुखिया को बनाया गया है इस समिति को थाना क्षेत्र के एन एच 922 के कृतसागर गांव से नया भोजपुर स्थित कांव नदी तक सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई हैं।