बकरीद आज, तैयारी पूरी, चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, ईदगाहों मेें होगा मुख्य नमाज
- पूर्व्सध्या पर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, ईओ ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बकरीद के पूर्व संध्या पर अनुमंडल प्रशासन ने शहर तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल लोगों को सद्भाव तथा भयमुक्त माहौल में बकरीद मनाने का निर्देश दिया। फ्लैग मार्च में एसडीओ कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के साथ ही डुमरांव, नया भोजपुर ओपी, कृष्णाब्रह्म सहित अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौजूद रही। एसडीओ कुमार पंकज ने लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने की अपील की हैं। प्रशासन द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च से उपद्रवी तत्वों में भय व्याप्त हो गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
बकरीद पर्व को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वाले सुपरवाइजरों को कड़ी चेतावनी दी हैं। नप प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए शहर और विस्तारित क्षेत्र के मस्जिदों के आसपास सफाई के साथ पानी का छिड़काव तथा ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव कराने की रणनीति तय की हैं। साफ-सफाई में कोताही बरतने वाले सुपरवाइजरों पर कार्रवाई की जायेगी। बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने ईदगाह के अलावे सभी मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया हैं। सफाई व्यवस्था की निगरानी को लेकर नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह और उप सहायक बजेंद्र राय की देखरेख में दो टीमें गठित की गई हैं।
सफाई कार्य से जुड़े सुपरवाइजराे को हर स्तर पर बुधवार की रात्रि तक सफाई कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया हैं। निगरानी टीम तत्परता के साथ मुख्य मस्जिदों और नमाजियों के रास्ते की सफाई की निगरानी की। इओ ने बताया कि डुमरांव शहरी क्षेत्र में 13, पुराना भोजपुर में 2 और नया भोजपुर में 9 मस्जिदों को चिन्हित किया गया हैं, जहां बकरीद पर्व को लेकसाफ-सफाई का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं। वहीं डुमरांव के पांच, पुराना भोजपुर के दो और नया भोजपुर के तीन मस्जिदों में नमाजियों द्वारा नमाज अदायगी की जाती हैं। इन मस्जिदों के आसपास मुख्य रूप से ब्लीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव किया जायेगा। डुमरांव के ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ती हैं। वहां पानी का टैंकर, साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ सड़क व गलियों को भी चकाचक किया जायेगा ताकि नमाजियों को आने-जाने में कोई परेशानी नही उठानी पड़ें। सफाई व्यवस्था को लेकर दो टीमें गठित गयी है, जो निगरानी करेगी।
वही बुधवर को बकरीद को लेकर खूब पसंदीदा बकरे की खरीदारी में लगे रहे साथ ही बाजारों में कपड़े सहित सेवईयां व मेकप के भी खरीदारी जम के हुआ
मुख्य नमाज के दौरान छावनी में तब्दील रहेगा ईदगाह
बकरीद का मुख्य नमाज स्टेशन रोड स्थित ईदगाह मे पढ़ी जाएगी। नमाज सुबह 7.30 बजे से पढ़ी जाएगी। इस दौरान ईदगाह के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। वही एहतियात के तौर पर नमाज के दौरान स्टेशन रोड में परिचालन बाधित रहेगा। वहां बैरियर लगाकर वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए रोका जाएगा।