सेना की तरह ही चुनौतीभरा है मीडियाकर्मियों का काम - डॉ. पीके पांडेय

बक्सर में रविवार को बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट (आईईएसएम) की ओर से मीडिया कर्मियों के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिले के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं आईईएसएम के निदेशक डॉ. मेजर पी.के. पांडेय और जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर.बी. ओझा ने किया।

सेना की तरह ही चुनौतीभरा है मीडियाकर्मियों का काम - डॉ. पीके पांडेय

-- बक्सर में आईईएसएम ने किया मीडिया कर्मियों का सम्मान

-- मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ था सम्मान समारोह, शामिल हुए दर्जनों पत्रकार व सैकड़ो पूर्व सैनिक

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में रविवार को बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट (आईईएसएम) की ओर से मीडिया कर्मियों के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिले के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं आईईएसएम के निदेशक डॉ. मेजर पी.के. पांडेय और जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर.बी. ओझा ने किया।

समारोह में लगभग 150 पूर्व सैनिक शामिल हुए, जबकि जिले के कई पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

अपने संबोधन में डॉ. पीके पांडेय ने मीडिया को देश का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि उनका कार्य सेना के समान ही चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मीडिया न सिर्फ सूचना पहुंचाने का काम करता है, बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाता है। आज देश की मीडिया राष्ट्रीय स्तर पर अहम भूमिका निभा रही है।”

डॉ. पांडेय ने कहा कि यह आयोजन न केवल पूर्व सैनिकों और मीडिया के बीच आपसी सम्मान और विश्वास को मजबूत करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि चाहे मोर्चा सरहद का हो या खबर का, दोनों ही जगह साहस, निष्ठा और समर्पण की आवश्यकता होती है। डॉ. पांडेय ने कहा कि इस मामले में जिला के मीडियाकर्मी अपनी भूमिका में खरे उतरे है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से रचनात्मकता अपनाने तथा समाज को गढ़ने में अपनी महती भूमिका निभाने का आह्वान भी किया।

जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने बक्सर की मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि आईईएसएम की आवाज को जिले से लेकर देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में उनका योगदान सराहनीय है। वहीं जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने कहा कि सीमा पर भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अमूल्य है। उन्होंने पुनः अपनी मांग दोहराई कि बक्सर शहीद स्मारक में जिले के 16 वीर शहीदों के नाम तैल्य चित्र में अंकित किया जाएं, जो चीन और पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए थे।

समारोह में मौजूद सैनिकों ने जोरदार तालियों के साथ मीडिया के जाबाजों का स्वागत किया। पत्रकार विश्वंभर मिश्रा ने देशभक्ति शायरी से कार्यक्रम का माहौल भावुक और प्रेरणादायक बना दिया। अंत में भारत माता की जय, आईईएसएम बक्सर जिंदाबाद और भारत की मीडिया जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

अंत में सभापति कैप्टन बी.एन. पांडेय ने सभी का धन्यवाद देते हुए समारोह की समाप्ति की घोषणा की।इस अवसर पर कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. शशांक शेखर, शिव दयाल पांडेय, गुलशन सिंह, रजनीकांत दूबे, चंद्रकांत निराला, मो. मोईन खान, मनीष कुमार चौबे, विश्वंभर मिश्रा, प्रतिमा भारद्वाज, पंकज, अमीषा, शंकर पांडेय, अरविंद तिवारी और अन्य शामिल रहे।

वहीं पूर्व सैनिकों में कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित, जिला महासचिव कैप्टन निवास सिंह, सचिव नायब सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर.बी. सिंह, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उप चेयरमैन बलिराम मिश्रा, कैप्टन आर.सी. पाल, कैप्टन अशोक उपाध्याय, सूबेदार मेजर आई.डी. सिंह, संयोजक सूबेदार रामनाथ सिंह, उप संयोजक भरत मिश्रा, उप संयोजक काशीनाथ उपाध्याय, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, उप तकनीकी अधिकारी धनंजय दूबे, सूबेदार सुदामा प्रसाद, ललन चौबे, सुनील सिंह,

चौसा प्रखंड अध्यक्ष हरिवंश सिंह यादव, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, मीडिया प्रभारी तारा बाबू सिंह, गणेश सिंह, सूबेदार शिव मुनि सिंह, नायब सूबेदार एल.बी. राय, अंबिका राय, लाल बिहारी प्रसाद, कमल मिश्रा, किशन लाल, सूबेदार राम इकबाल सिंह, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, नायब सूबेदार धर्मराज त्रिपाठी, राधा मोहन राय, कमलेश्वर सिंह, मोहन मुरारी पांडेय, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, पी.एन. राय, नायब सूबेदार बिजेंद्र यादव, नायब सूबेदार शिव शरण सिंह समेत सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद थे।