जिले के माफियाओं से 119 ग्राम हेरोईन खरीद कर ले जा रहे नालंदा के पांच तस्कर टोल प्लाजा के समीप गिरफ्तार
- तस्करों के पास से 119 ग्राम हेरोईन और 370 रुपए नगद बरामद, लग्जरी वाहन जब्त
- नगर थाना क्षेत्र के गांगी इलाके से हेरोईन करने आ रहे थे डिलेवरी
केटी न्यूज/आरा
रविवार की रात जिला पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मिली है। कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़िया टोल प्लाजा के समीप से पुलिस ने पांच तस्करों को पकड़ा। तिसके पास से 119 ग्राम हेरोईन बरामद हुई। पुछताछ में पता चला कि पांचों गिरफ्तार तस्कर अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य है। झारखंड नंबर की एक लग्जरी कार भी जब्त की गयी है। जब्त हेरोईन की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र के सिघौरा गांव निवासी धीरज कुमार, अजय सिंह, अमीश कुमार उर्फ राहुल राज, शेखपुर सिघौरा गांव के अखिलेश कुमार व गिरिचक थाने के करमपुर गांव निवासी अभिजीत सिंह राठौर शामिल हैं। सभी आरा नगर थाना क्षेत्र के गांगी क्षेत्र से हेरोईन खरीदने के बाद नालंदा लौट रहे थे।
प्रेसवार्ता करते भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार
एसपी प्रमोद कुमार द्वारा सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि रविवार की अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास चार से हेरोईन की तस्करी की जा रही है। उसके बाद तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम टोल प्लाजा के पास पहुंची तो झारखंड नंबर की एक कार पर सवार लोग भागने लगे। हालांकि पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया और तलाशी शुरू की गयी। उस दौरान कार से 235 पुड़िया हेरोईन बरामद की गयी। उसके बाद कार सवार पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी टीम में कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों द्वारा आरा के गांगी इलाके से हेरोईन खरीदने की बात कही गयी है। कुछ तस्करों के नाम भी बताये गये हैं। उस आधार पर मुख्य सप्लायरों की खोज की जा रही है। उसके लिए गांगी इलाके के उन तस्करों की पहचान कि जा रही है। साथ ही हेरोईन तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।