सिकरौल की ठोरा नदी में नहाने के दौरान किशोर के डूबने की आशंका, ग्रामीणों की भीड़ जुटी

सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ठोरा नदी में रविवार को नहाने के दौरान एक किशोर के डूबने की आशंका से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी किनारे परिजनों एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है। डूबे किशोर तेतरहर गांव निवासी दीपक वर्मा के 11 वर्षीय पुत्र वंश वर्मा बताया जाता है।

सिकरौल की ठोरा नदी में नहाने के दौरान किशोर के डूबने की आशंका, ग्रामीणों की भीड़ जुटी

केटी न्यूज/नावानगर 

सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ठोरा नदी में रविवार को नहाने के दौरान एक किशोर के डूबने की आशंका से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नदी किनारे परिजनों एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है। डूबे किशोर तेतरहर गांव निवासी दीपक वर्मा के 11 वर्षीय पुत्र वंश वर्मा बताया जाता है।

परिजनों के अनुसार वंश रविवार की दोपहर घर से यह कहकर निकला था कि वह ठोरा नदी में स्नान करने जा रहा है। लेकिन चार घंटे बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो उठे। खोजबीन के दौरान जब वे ठोरा नदी घाट पर पहुंचे, तो वहां वंश के कपड़े पड़े मिले, जिससे उनके डूबने की आशंका गहराने लगी।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी को दी।

इसके बाद ग्रामीण नदी में उतरकर किशोर की तलाश में जुट गए। इस संबंध में सिकरौल थानाध्यक्ष रिकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से किशोर के कपड़े बरामद हुए हैं, जिससे उसके डूबने की आशंका को बल मिला है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर गोताखोरों की मदद के लिए बुलाया गया है,

ताकि बच्चे की तलाश की जा सके। हालांकि जब तक कुछ ठोस सबूत नहीं मिलते, तब तक स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इधर घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और बेचौनी का माहौल है। लोग ईश्वर से किशोर के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।