कार्यालय में साढ़े दस बजे से पांच बजे तक ड्यूटि बजाएं सभी कर्मी - अपर समाहर्ता

अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह पे मंगलवार को अंचल कार्यालय राजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि अभियान बसेरा 2 में विलोपित किए गए परिवारो के संबंध में अभिलेख खोलकर इसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता कार्य की सूची में शामिल है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यालय में साढ़े दस बजे से पांच बजे तक ड्यूटि बजाएं सभी कर्मी - अपर समाहर्ता

- अपर समाहर्ता ने राजपुर अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, अभियान बसेरा-2 व परिजमार्जन प्लस को ससमय निपटारे का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह पे मंगलवार को अंचल कार्यालय राजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि अभियान बसेरा 2 में विलोपित किए गए परिवारो के संबंध में अभिलेख खोलकर इसकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता कार्य की सूची में शामिल है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी व राजस्व अधिकारी आवेदन प्राप्त होते ही इसका गुणवत्ता पूर्ण निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी हालत में आवेदन को लंबित नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि परिमार्जन प्लस को लंबित रखने वाले सीओ या राजस्व अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जबकि दाखिल खारिज की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि 35 दिन एवं 75 दिन वाले सभी वादों का निष्पादन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी पर ज्यादा दिनों से वाद लंबित रखा पाया जाता है तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी बड़े बकायेदारों को नोटिस निर्गत करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित लगान अद्यतीकरण व सप्ताह में लगान वसूली करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय कर्मी के लिए भ्रमण पंजी संधारित कर उसके माध्यम से क्षेत्र में जाने से पहले उसमें अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने कर्मियों को लेटलतीफी पर लगाने लगाने का निर्देश दिया और कहा कि कार्यालय के कर्मी 10.30 बजे कार्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं शाम पांच  बजे के बाद कार्यालय छोड़ेंगे। किसी कर्मी का अनुशासनहीनता तथा कार्य में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले बैठक में दिए गए निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।