नववर्ष के रंग में रंगा बक्सर, मंदिरों से पिकनिक स्पॉट तक उमड़ा उल्लास का सैलाब

नववर्ष के आगाज के साथ ही ऐतिहासिक नगरी बक्सर जश्न और उत्साह में सराबोर नजर आई। साल की पहली सुबह से लेकर देर रात तक शहर और आसपास के इलाकों में खुशियों की रौनक छाई रही। जैसे ही घड़ी की सुईयों ने मध्य रात्रि का संकेत दिया, मोबाइल फोन की घंटियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। लोग एक-दूसरे को “हैप्पी न्यू ईयर” कहकर नए साल की बधाइयाँ देते दिखे।

नववर्ष के रंग में रंगा बक्सर, मंदिरों से पिकनिक स्पॉट तक उमड़ा उल्लास का सैलाब

-- धूप ने दी ठंड से राहत, देर रात तक जश्न; बच्चों और किशोरों में दिखा खास जोश

केटी न्यूज/बक्सर

नववर्ष के आगाज के साथ ही ऐतिहासिक नगरी बक्सर जश्न और उत्साह में सराबोर नजर आई। साल की पहली सुबह से लेकर देर रात तक शहर और आसपास के इलाकों में खुशियों की रौनक छाई रही। जैसे ही घड़ी की सुईयों ने मध्य रात्रि का संकेत दिया, मोबाइल फोन की घंटियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। लोग एक-दूसरे को “हैप्पी न्यू ईयर” कहकर नए साल की बधाइयाँ देते दिखे।

सुबह होते ही मौसम ने भी मानो जश्न का साथ दिया। खिली धूप ने ठंड से राहत दी और लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया। स्नान-ध्यान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों की ओर रवाना हुए। मंगला भवानी मंदिर सहित शहर के विभिन्न शिवालयों और देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भीड़ उमड़ी। लोगों ने नए साल की शुरुआत सुख-शांति और समृद्धि की कामना के साथ की।

-- पिकनिक स्पॉटों पर दिनभर चहल-पहल

धार्मिक आस्था के बाद लोगों का रुख पिकनिक स्पॉटों की ओर हो गया। बक्सर और डुमरांव के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे दिनभर गुलजार रहे। गंगा घाटों, सार्वजनिक जलाशयों, बागीचों और खुले मैदानों में पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ देखी गई। खासकर बक्सर के गंगा तट पर रेत पर सजे पिकनिक का नजारा देखते ही बन रहा था। परिवार, मित्र मंडली और युवाओं के समूह गीत-संगीत, खेल और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ नववर्ष का आनंद लेते नजर आए।इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग गहमर स्थित कामाख्या मंदिर और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती पिकनिक स्थलों पर भी पहुंचे। दोपहर से लेकर शाम तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ी रही, जिससे पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना रहा।

-- बच्चों और किशोरों में दिखा खास उत्साह

नववर्ष का सबसे रंगीन रूप बच्चों और किशोरों में देखने को मिला। सुबह से ही बच्चे अपने दोस्तों के साथ नए कपड़ों में पिकनिक मनाने निकल पड़े। कहीं क्रिकेट तो कहीं बैडमिंटन और अंताक्षरी की धूम रही। हर तरफ “हैप्पी न्यू ईयर” की गूंज सुनाई दे रही थी। किशोरों में सेल्फी लेने और सोशल मीडिया पर नए साल के पल साझा करने का खास उत्साह दिखा।कुल मिलाकर, नववर्ष 2026 का पहला दिन बक्सरवासियों के लिए खुशियों, आस्था और आपसी मेलजोल का प्रतीक बन गया। ठंड से राहत देती धूप, मंदिरों की घंटियां और पिकनिक स्पॉटों की चहल-पहल ने इस दिन को यादगार बना दिया।