सड़क सुरक्षा से लेकर समग्र विकास तक सख्त तेवर: सांसद सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में दो अहम बैठकों में अधिकारियों को कड़े निर्देश
जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में लगातार दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक सड़क सुरक्षा समिति की तथा दूसरी बैठक जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई।

-- दुर्घटनाओं पर लगाम के लिए वैज्ञानिक डाटा, अवैध कट होंगे बंद, दिशा बैठक में विकास योजनाओं की गहन समीक्षा
केटी न्यूज/बक्सर
जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में लगातार दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया। पहली बैठक सड़क सुरक्षा समिति की तथा दूसरी बैठक जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई। दोनों बैठकों की अध्यक्षता सांसद एवं सड़क सुरक्षा समिति तथा दिशा के अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने की।
-- सड़क सुरक्षा पर कड़ा रुख
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डुमरांव विधायक राहुल सिंह, सदर विधायक आनंद मिश्रा, जिलाधिकारी साहिला, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। सांसद सिंह ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सड़क दुर्घटना का विवरण समेकित सड़क दुर्घटना डाटाबेस (आईआरएडी) एवं इलेक्ट्रॉनिक विस्तृत दुर्घटना प्रतिवेदन (ई-डार) पोर्टल पर समयबद्ध रूप से दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि सही और पूर्ण आंकड़ों के बिना दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों की पहचान संभव नहीं है। डाटा के वैज्ञानिक विश्लेषण से ही सुधारात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।

-- अवैध कट बंद करने के निर्देश
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने अवैध रास्तों को दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताया गया। सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को जिले में स्थित सभी अनधिकृत कटों को तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया। विशेष रूप से अहिरौली के पास बने अवैध कट को लेकर डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई के आदेश दिए।
-- आपातकालीन सेवा और सड़क संकेत होंगे मजबूत
दुर्घटनाओं के बाद घायलों को समय पर इलाज मिल सके, इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर एम्बुलेंस सेवा को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों पर दिशा सूचक दर्पण, सड़क संकेतक, सड़क चिह्नांकन तथा अन्य सुरक्षा उपकरण लगाने पर जोर दिया गया।

-- मुआवजा और बीमा दावे में तेजी
बैठक में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलने वाले मुआवजे और बीमा दावों की समीक्षा की गई। सांसद ने निर्देश दिया कि दावों के निस्तारण की गति और प्रतिशत दोनों में वृद्धि सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता और न्याय मिल सके।
-- चार ‘ई’ सिद्धांत पर जोर
सांसद ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए शिक्षा, प्रवर्तन, अभियांत्रिकी और आपातकालीन सेवाकृइन चारों पहलुओं पर समन्वित और प्रभावी कार्रवाई जरूरी है। अंत में उन्होंने दोहराया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है।
-- दिशा बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा
इसके बाद सांसद की अध्यक्षता में दिशा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, सभी विधायक, जिला एवं प्रखंड स्तरीय जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा की गई। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल संसाधन, जलापूर्ति, विद्युत, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

-- जनकल्याणकारी योजनाओं में तेजी के निर्देश
सांसद ने सभी विभागों से योजनाओं की उपलब्धियों, समस्याओं और चुनौतियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए नियमित निगरानी की जाए। जल आपूर्ति, कृषि और बिजली से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और नियमितता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सांसद ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, तभी जिले का संतुलित और समग्र विकास संभव होगा। बैठक के अंत में सभी विभागों को निर्देशों के अनुपालन और प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध कराने को कहा गया।
