पश्चिम बंगाल में मतदान के दिन बवाल,ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंका

पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।इसी बीच पश्चिम बंगाल से हिंसक झड़प की बड़ी खबर सामने आई है।

पश्चिम बंगाल में मतदान के दिन बवाल,ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंका
Voting

केटी न्यूज़/पश्चिम बंगाल 

देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है।पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है।इसी बीच पश्चिम बंगाल से हिंसक झड़प की बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ नंबर 40 और 41 की ईवीएम को पानी में फेंक दिया गया। आरोप है कि कुछ दबंगों ने वोटरों को धमकाया, जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तालाब में फेंक दिया। यह घटना वोटिंग शुरू होते ही हुई।

मतदान शुरू होने से पहले दक्षिण 24 परगना के जादवपुर में स्थित भांगड़ इलाके में हिंसा हुई। अचानक से दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे चलाए। यह भी आरोप है कि यहां बम फोड़े गए, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने बम भी बरामद किया है।इस दौरान सुरक्षा कर्मियों पर भी हमला किया गया। स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मामले को संभालते हुए लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।मौके पर तैनात सुरक्षाबलों के जवान भीड़ को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।