लोकसभा चुनाव की घोषणा: 7 फेज में होगा मतदान पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को , 4 जून को परिणाम

लोकसभा चुनाव की घोषणा: 7 फेज में होगा मतदान पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को , 4 जून को  परिणाम

केटी न्यूज/नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने प्रेसवार्ता कर कर दिया है। जिसमें 543 सीटों के लिए यह सात चरणों में मतदान की घोषणा की है। जिसमें पहले चरण की की मतदान 19 अप्रैल को और सातवें की मतदान 1 जून को होगी। वहीं चार 4 जून को परिणाम आएंगे।मतदान से लेकर परिणाम तक में कुल 46 दिन लगेंगे। लोकसभा के साथ देश में 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई है।

फेज-1

फेज 1 में तमिलनाडु, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे। 28 मार्च नोटिफिकेशन जारी होगा। विदड्रॉल 30 मार्च, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

 

फेज-2  नोटिफिकेशन 28 मार्च और पोलिंग 26 अप्रैल को होगी।

 

फेज-3

नोटिफिकेशन 7 अप्रैल को, पोलिंग 7 मई को होगी। 12 राज्य शामिल होंगे। 3 नए राज्य में चुनाव शुरू होगा।

फेज-4

18 अप्रैल नोटिफिकेशन, पोलिंग 13 मई।

 

फेज-5

30 मई को पोलिंग होगी।

 

फेज-6

25 मई को वोटिंग

 

फेज-7

7 मई नोटिफिकेशन, पोल 1 जून।