सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत

बुधवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षक पूर्णमासी प्रसाद की गुरूवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उनके साथी शिक्षक रविन्द्र यादव की हालत गंभीर बनी हुई है।

सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत

- बुधवार को वीक्षण कार्य में शामिल होने साथी शिक्षक के साथ आ रहे थे डुमरांव

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

बुधवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी शिक्षक पूर्णमासी प्रसाद की गुरूवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उनके साथी शिक्षक रविन्द्र यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक एक बाइक पर सवार हो मैट्रिक परीक्षा की ड्यूटि में शामिल होने डुमरांव आ रहे थे।

पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था। इस घटना में दोनों शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिन्हें स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया था,

लेकिन गुरूवार को इलाज के दौरान पूर्णमासी की मौत हो गई।वे मूलरूप से सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव के निवासी थे तथा स्थानीय गांव के स्कूल में कार्यरत थे। इसकी जानकारी मिलते ही जहां स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं शिक्षकों में मायूसी छाई है।

शिक्षक नेता शालीग्राम दूबे ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।