सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी, बक्सर रेफर

- प्राथमिक विद्यालय जीतवाडीह के पास की है घटना
केटी न्यूज। नावानगर ( बक्सर)
प्राथमिक स्कूल जितवाडीह के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे नावानगर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक सिकरौल थाना के बसांव कला गांव निवासी अनिल कुमार राम बताया जाता है। इसकी पुष्टि नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि नावानगर-सिकरौल मार्ग पर जितवाडीह प्रायमरी स्कूल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की जख्मी होने की ग्रामीणों ने सूचना दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर सड़क पर पड़े जख्मी युवक को उठाकर सीएचसी नावानगर में इलाज के लिए भर्ती की गई। जहां से उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने बक्सर रेफर कर दिया गया है।