धारा प्रवाहित इलेक्ट्रिक मोटर की चपेट में आने युवक झुलसा, इलाज के दौरान मौत

राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गए एक 30 वर्षीय किसान धारा प्रवाहित इलेक्ट्रिक मोटर की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिसकी जानकारी के बाद ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए राजपुर सीएचसी लाया। जहा गम्भीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।

धारा प्रवाहित इलेक्ट्रिक मोटर की चपेट में आने युवक झुलसा, इलाज के दौरान मौत

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गए एक 30 वर्षीय किसान धारा प्रवाहित इलेक्ट्रिक मोटर की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिसकी जानकारी के बाद ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए राजपुर सीएचसी लाया। जहा गम्भीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन, बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर निवासी विश्वामित्र पासवान के पुत्र मनोज पासवान एवं उसके चचेरे भाई वीरेंद्र पासवान दोनों बधार में खेत की सिंचाई करने के लिए गए थे। खेत पर पहुंचते वक्त बिजली नहीं थी। इलेक्ट्रिक मोटर को चालू करने के लिए यह लोग सुरक्षा के लिए बने लोहे के बॉक्स को खोला तभी इसमें अचानक करंट आ गया। करंट लगते ही वीरेंद्र झटका के साथ उससे दूर हो गया तब तक मनोज पासवान इस लोहे के बॉक्स के संपर्क में आ गया।

जिसमें धारा प्रवाहित होने से वह बुरी तरह से झुलस कर बेहोश हो गया। वीरेंद्र के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर खेत के आसपास काम कर रहे लोग दौड़कर खेत की तरफ पहुंचे। बेसुध मनोज को इलाज के लिए राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।

अस्पताल ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।