सदर अस्पताल के विद्युत पैनल में लगी आग, बाधित हुई ओपी सेवा

सदर अस्पताल के विद्युत पैनल में लगी आग, बाधित हुई ओपी सेवा

- पैनल में आग लगने से 40 मिनट तक ठप रहा रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्य 

केटी न्यूज/बक्सर 

शनिवार को सदर अस्पताल में एक भीषण हादसा टल गया। अस्पताल के तीसरे तल्ले पर स्थित विद्युत पैनल में आग लगने से अस्पताल कर्मियों तथा मरीजों में अफरा तफरी मच गई। विद्युत पैनल में आग लगने से करीब 40 मीटट तक ओपीडी सहित कई अन्य कार्य ठप रहे। जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पैनल में आग लगने से सुरक्षा के लिहाज से सदर अस्पताल में विद्युत सप्लाई पैनल से बंद कर दिया गया था।

जिससे भीषण गर्मी में मरीजों के साथ कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान तेज धूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों को परेशानी को काफी पड़ा। कड़ी धूप व गर्मी में उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए इंजतार करना पड़ा। वहीं पैथोलॉजी लैब में विद्युत आधारित संचालित होने वाले मशीनों के बंद हो जाने से पैथोलॉजी जांच भी प्रभावित रहा। वहीं गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

वहीं विद्युत की कटौती के कारण लगभग 40 मिनट तक सदर अस्पताल परिसर में अव्यवस्था व अंधेरा कायम हो रहा। विद्युत आधारित सभी कार्य प्रभावित हो गये थे। सदर अस्पताल के तीसरे तल्ले पर पैनल में अचानक आग लग गई तथा धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में मेन पैनल से बिजली की सप्लाई बंद कर दिया। जिसके बाद सदर अस्पताल के मैकेेनिक ने पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद मरम्मत किया। इस दौरान ओपीडी के साथ ही जांच तथा दवा वितरण प्रभावित रहा।

ऑन लाईन जांच के कारण हुई परेशानी 

ऑल लाइन जांच सदर अस्पताल में मारीजोें की इन दिनों हो रही है। जिसके कारण ऑन लाईन व्यवस्था ही प्रभावित हो गया था। जिससे मरीजों का इलाज भी काफी देर तक नहीं हो सका। ऑन लाईन नहीं होने के कारण इलाज रूक गया था। सभी वार्डों में अंधेरा कायम हो गया था।