आमने सामने टकराई दो बाइक, तीन जख्मी

कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला नारायणपुर पथ स्थित सोनकी पुल के पास रविवार की देर शाम दो बाइक आमने सामने टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गए।

आमने सामने टकराई दो बाइक, तीन जख्मी

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला नारायणपुर पथ स्थित सोनकी पुल के पास रविवार की देर शाम दो बाइक आमने सामने टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गए। जख्मियों में मठिला गांव के एक नाच पार्टी का नर्तक एकला तथा बसवर खुर्द गांव निवासी संतोष कुमार का पुत्र सुमित राम व रामायण राम का पुत्र अनिष राम शामिल है। 

इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा सभी जख्मियों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाई। समाचार लिखे जाने तक तीनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा था। 

कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मियों का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पक्ष का आवेदन नहीं मिला है।