गंगा पुल पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सेतु पर रविवार की शाम एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
- परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सेतु पर रविवार की शाम एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक तेज गति से फरार हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पहले मृत युवक की पहचान करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उसके बाद युवक को रौंदने वाले वाहन की शिनाख्त में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृत व्यक्ति सिकरौल थाने के पसहरा लख स्थित खेखसी गांव का रहने वाले रमाकांत पांडेय का पुत्र कृष्णा पांडेय थे। जो फिलहाल औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली बांध के पास रहते थे। जो निजी स्कूल के शिक्षक थे और छात्र-छात्राओं को ट्यूशन भी पढ़ाते थे। बताया जाता है
कि कृष्णा रविवार को यूपी में अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे। जहां से लौटने के क्रम में पुल के समीप हादसा हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस पहुंच पहले शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई।
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गंगा पुल सड़क दुर्घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। वहीं अज्ञात वाहन व उसके चालक की खोजबीन की जा रही है।