सीओ ने फुटपाथी दुकानदारों को सड़क किनारे से दुकान हटाने की दी हिदायत
- नेशनल हाइवे को अतिक्रमण मुक्त कराने का किया जा रहा प्रयास
केटी न्यूज/नावानगर
डुमरांव-बिक्रमगंज नेशनल हाइवे स्थित नावानगर बाजार में सड़क किनारे कब्जा जमाए फुटपाथी दुकानदारों को अंचलाधिकारी ने दुकान हटाने की हिदायत दी है। जिससे की बाजार में सड़क जाम से निजात मिल सके। शनिवार की देर शाम अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग व थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर सभी दुकानदारों को पीछे हटने का निर्देश दिया।
साथ ही हिदायत दी कि जो दुकानदार सड़क से सटे दुकान लगाता है, उसपर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि नावानगर बाजार में सब्जी विक्रेता नेशनल हाइवे की सड़क पर लंबे समय से अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमा लिया है। जो अपनी दुकान सड़क किनारे ही सजाने लगते हैं। इस कारण प्रतिदिन नावानगर बाजार में वाहनों की जाम लग जाता है। जिससे आवागमन भी प्रभावित होता है।
साथ ही, दुर्घटनाओं की संभावना भी हमेशा बनी रहती है। अंचलाधिकारी ने बताया कि एसडीएम द्वारा इस संबंध में मौखिक निर्देश दिया गया था। उनकी मौखिक आदेश के आलोक में फुटपाथी दुकानदारों को सड़क किनारे से दूर हट दुकान लगाने व ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।