मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसपी ने जारी की यातायात एडवाईजरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान 15 फरवरी को सिमरी प्रखंड के केशोपुर प्लांट का उदघाटन किया जाएगा। इस प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा ही होगा। लिहाजा मुख्यमंत्री के आने से पहले कैसे आएंगे और कैंसे जाएंगे रूट का फईनल कर लिया गया है। फईनल रूटर्चा को एसपी कार्यालय से जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एसपी ने जारी की यातायात एडवाईजरी

केटी न्यूज/डुमरांव 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान 15 फरवरी को सिमरी प्रखंड के केशोपुर प्लांट का उदघाटन किया जाएगा। इस प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा ही होगा। लिहाजा मुख्यमंत्री के आने से पहले कैसे आएंगे और कैंसे जाएंगे रूट का फईनल कर लिया गया है। फईनल रूटर्चा को एसपी कार्यालय से जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश में 15 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक केशोपुर प्लांट से सिमरी बाजार चौ से आशा पड़री चौक से पुरानाभोजपुर चौक होते हुए एनएच संपर्क पथ तक आवागमन पूर्णतः बाधित रहेगा। इस दौरान सिमरी से डुमरांव आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग रूप में सिमरी से नियाजीपुर, सुंदरपुर मोड़ से डुमरी होते हुए नयाभोजपुर चौक से महाराजा कोठी होते हुए एसडीएम आवास मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।

वहीं पड़री मोड़ से नगपुरा होते हुए सिमरी बाजार तक भी आवागमन हो सकता है। साथ रोगी, एम्बुलेंस के साथ ही अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिये नो इंट्री नहीं रहेगी। लोगों को अगाव किया गया है कि मुख्यमंत्री आगमन से लेकर उनके जाने तक चार पहिया वाहन का प्रयोग नहीं करें तो ज्याद सुरक्षित रहेंगे।