समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य, नहीं बजेंगे डीजे - डुमरांव एसडीएम

गुरूवार को मुरार थाना व नया भोजपुर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित शांति समिति तथा थाना क्षेत्र के पूजा समितियों के सदस्यों को राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाईन की जानकारी दी गई तथा उसका पालन कराने का निर्देश दिया गया।

समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य, नहीं बजेंगे डीजे - डुमरांव एसडीएम

- मुरार व नया भोजपुर में आयोजित हुआ शांति समिति की बैठक, सदस्यों को दी गई गाईड लाइन की जानकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

गुरूवार को मुरार थाना व नया भोजपुर ओपी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित शांति समिति तथा थाना क्षेत्र के पूजा समितियों के सदस्यों को राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाईन की जानकारी दी गई तथा उसका पालन कराने का निर्देश दिया गया।  मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राकेश कुमार ने की।

उन्होंने अपने संबोधन कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे को प्रतिबंधित किया गया है। एसडीएम ने कहा पूजा समितियों को दुर्गापूजा तथा तथा प्रतिमा विसर्जन की अनुमति लेना अनिवार्य है। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी सिस्टम लगाना अनिवार्य है। इसके अलावे वैध विद्युत कनेक्शन भी लेना होगा तथा पंडाल के चारों तरफ जगह होनी चाहिए। इसके अलावे पूजा समिति के सदस्यों का आधार कार्ड, मोबाईल नंबर भी थाना को देना होगा। 

बैठक के दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि दशहरा मेला के दौरान पूजा पंडालांे के अलावे सभी मार्गों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगी। बैठक मंे डुमरांव सीओ शमन प्रकाश, नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार, सीआई शशिकांत, नगर परिषद के प्रधान सहायक दुर्गेश कुमार सिंह के अलावे शांति समिति व पूजा समिति के सदस्य मौजूूद थे। 

दूसरी तरफ मुरार थाने में भी शांति समिति की बैठक आयोजित कर पूजा समितियों को गाईड लाइन की जानकारी दी गई तथा शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में दशहरा पर्व मनाने का निर्देश दिया गया। इस इस दौरान सदस्यों ने भी अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी। मौके पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, सीओ गौतम कुमार, थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय तथा शांति समिति व पूजा समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।