तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल

स्वजनों ने बताया कि अभी तीन वर्ष पूर्व ही सुनील और सरिता की शादी हुई थी तथा दोनों से एक बच्चा भी है। इस घटना ने एक मासूम से मां की ममता को छिन लिया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल

- चौसा मोहनिया पथ पर बनारपुर गांव के पास की है घटना,

- स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा देकर लौटने के दौरान हादसे का शिकार हुए दंपति

केटी न्यूज/चौसा 

ट्रक व बाइक की टक्कर में एक महिला की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में उसका पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना शनिवार की दोपहर चौसा-मोहनिया पथ पर स्थित बनारपुर गांव के पास की है। घटना स्थल से कुछ दूर आगे जाकर ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया।

वहीं, इस घटना के विरोध में लोगों ने मुआवजे की मांग पर चौसा मोहनिया पथ को जाम कर दिया। बाद में पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया। इसके बाद महिला के शव को कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजी।

मृतका की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सरिता देवी के रूप में हुई है, जबकि उसका 27 वर्षीय पति सुनील कुमार राजभर इस हादसे में जख्मी हो गया है। जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में करवाया गया। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रक को कब्जे में ले आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरिता का स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा चल रहा था।

वह शनिवार को अपने पति के साथ बाइक पर बैठ परीक्षा देने बक्सर गई थी। दोपहर में लौटने के दौरान चौसा-मोहनिया पथ पर जैसे ही उनकी बाइक अखौरीपुर गोला से आगे बढ़ी तथा बनारपुर गांव के करीब पहुंची थी कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया। इस दौरान बाइक के पीछे बैठी सरिता उछलकर ट्रक के पीछेवाले पहिया के नीचे आ गिरी तथा ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गई। वहीं, सुनील सड़क किनारे जा गिरा था, जिससे उसे मामूली चोटें आई। 

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने के लिए पीछा किया, खुद को ग्रामीणों से घिरता देख ट्रक चालक बनारपुर सीमा के पास पहुंच वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायल सुनील कुमार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना की जानकारी के बाद दंपति के घर से रोते-बिलखते स्वजन पहुंचे तथा शव से लिपट विलाप करने लगे। 

वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस व ग्रामीणों के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा तथा वाहनों का परिचालन ठप हो गया था।स्वजनों ने बताया कि अभी तीन वर्ष पूर्व ही सुनील और सरिता की शादी हुई थी तथा दोनों से एक बच्चा भी है। इस घटना ने एक मासूम से मां की ममता को छिन लिया है। 

वहीं, पुलिस जब्त ट्रक के रजिस्टेªशन नंबर के आधार पर फरार चालक की पहचान में जुट गई थी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर चालक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।