डुमरांव में चलती बाइक में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
रविवार की सुबह नवाडेरा के पास एनएच 922 पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक एक चलती बाइक जलने लगी तथा उसमें आग लग गई। बाइक में आग लगा देख चालक बाइक से कूद भाग खड़ा हुआ और पूरी बाइक धूं-धूं कर जल गई। इसकी सूचना पर पहंुची पुलिस बाइक को जब्त कर थाने लाई।

केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार की सुबह नवाडेरा के पास एनएच 922 पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक एक चलती बाइक जलने लगी तथा उसमें आग लग गई। बाइक में आग लगा देख चालक बाइक से कूद भाग खड़ा हुआ और पूरी बाइक धूं-धूं कर जल गई। इसकी सूचना पर पहंुची पुलिस बाइक को जब्त कर थाने लाई।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के कन्नौज शेखपुरा मोहल्ला निवासी मो. रूखसार का 32 वर्षीय पुत्र कपड़ा व्यवसायी है तथा वह अपनी बाइक यूपी 74 एए 8809 से कपड़े की फेरी करता है। वह अपनी बाइक पर ही कपड़ो का गट्ठर लाद नया भोजपुर के लिए चला था, लेकिन जैसे ही नवाडेरा गांव के समीप पहुंचा कि अचानक उसकी बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बाइक तथा उस पर लदे कपड़े जल गए। घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच आग को बुझाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि लंबी दूरी के सफर के कारण इंजन गर्म होने से यह घटना हुई होगी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचएआई के कर्मियों ने आग को बुझा इसे बड़ा हादसा होने से बचा लिया। पुलिस की माने तो बाइक चालक सुरक्षित है।