देश को गलत रास्ते पर लेकर चल रहे है नरेन्द्र मोदी - मनोज पांडेय
केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर, डीजल व पेट्रोल के अचानक दाम बढ़ा देने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने किया।

- रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
- कांग्रेसियों ने महंगाई बढ़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर उठाए सवाल, महंगाई रोकने में विफल प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा
केटी न्यूज/बक्सर
केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर, डीजल व पेट्रोल के अचानक दाम बढ़ा देने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने किया।
पुतला दहन के बाद डॉ. पांडेय ने आमजन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी हुई तानाशाह की सरकार आम जनता के ध्यान को भटकाकर दिग्भ्रमित कर रही है। जनता को बरगला असली मुद्दे से ध्यान हटा रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई हटाने का बहाना बनाकर ही मोदी सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन आज चहुंओर महंगाई से जनता त्रस्त है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गलत निर्णय लेकर देश को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ओर शासन में आने के पहले महंगाई गैस सिलेंडर किसान सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता से समर्थन मांगे थे, लेकिन सारे ध्यान को भटकाकर आम जनमानस के साथ खिलवाड़ करने का काम देश में बैठी हुई मोदी सरकार कर रही है।
मोदी सरकार सत्ता में आने के पहले हर परिवार के सदस्यों को 15-15 लाख रुपए देने का वादा किया था। किसानों की आय दुगनी करने, हर साल बेरोजगार युवाओं को 2 करोड़ नौकरी सहित कई वादे किए, लेकिन हर वादे पर मोदी सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झूठ की पराकाष्ठा को पार कर चुकी है। देश में हिन्दू-मुसलमान, पाकिस्तान, मंदिर व मस्जिद के नाम पर राजनीति करके लोगों का ध्यान एवं एक दूसरे को लड़ाकर शासन सत्ता पर काबिज रहने का हथकंडा अपना ली है।
डॉ. पांडेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश के कुशल एवं निर्भीक तथा ईमानदार प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह पर भी टीका टिप्पणी करने में पीछे नहीं हटने वाली भाजपा सरकार आज खुद महंगाई पर काबू पाने में असफल है, इस सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
वहीं, उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाए तथा कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस चुप्पी का जबाव इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता देगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद ओझा, डॉ. सत्येन्द्र ओझा, वीरेंद्र राम, संजय पांडेय, महिमा उपाध्याय, निर्मला देवी, पुष्पा वर्मा, राजा रमन पांडेय, कुमकुम देवी, संजय कुमार दुबे, रुनी देवी सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित थे।