केसठ में घर पर गिर आकाशीय बिजली, मचा हड़कंप, जांच में जुटा प्रशासन
- बुधवार मध्य रात्रि की है घटना, 8 लाख का सामान नुकसान होने की बताई जा रही बात
केटी न्यूज/केसठ
बुधवार की रात केसठ के बस स्टैंड के पास एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में उक्त मकान के छत का बड़ा हॉल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। जबकि मकान के दो तरफ की दीवारों में भी दरारें आ गई है। घटना मध्य रात्रि एक बजे की बताई जा रही है। जिस छत पर यह बिजली गिरी थी वह एक बड़ा हॉल था, जिसमें टेंट का सामान रखा गया था। यह मकान जयरूदीन इदरीशी का है। वह प्रखंड का सबसे बड़ा टेंट व्यवसायी है तथा अपने छत पर एक बड़ा कमरा बना उसे पत्थर पटिया से ढाल दिया था। जिसका उपयोग वह अपने टेंट हाउस के गोदाम के रूप में करता था। मध्य रात्रि तेज हो रही तेज बारिश के दौरान ही उसके गोदाम के छत पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पूरा गोदाम जमींदोज हो गया है।
छत पर लगाए गए पत्थर के पटिया नीचे गिर गए है। जिसमें रखे टेंट का सारा सामान दब गया है। पीड़ित जयरूदीन की मानें तो इस घटना में करीब 8 लाख रूपए के सामान नष्ट हो गए है। रात में तेज धमाका सुन आस पास के लोग इकट्ठा हो गए थे। हालांकि किसी के गले यह नहीं पच रहा था कि आकाशीय बिजली गिरने से पूरा छत गिर सकता है। इस घटना में पट्टियां व छत का हिस्सा गिरने से कमरे में रखी गई कुर्सी, टेबुल, चरपाई, पंखा, डेक आदि मशीन भी मलबे में दब टूट गए। हालांकि हादसें में कोई जख्मी नहीं हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि वह अक्सर रात मंे उसी हॉल में सोता था। लेकिन संयोग से बुधवार की रात बारिश की आशंका में नीचे सोने चला आया था। जिस कारण उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह और बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा मौके पर पहुंच स्थिति का मुआयना किए। प्रखंड प्रमुख ने पीड़ित परिवार को मुवाबजा दिलाने का आश्वासन दिया है। वही नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चौकीदार के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। इसकी जांच करवाई जा रही है।