घरेलू विवाद बना मौत का कारण, पति ने भाई संग मिलकर पत्नी की ली जान
घरेलू कलह ने एक बार फिर रिश्तों का खून कर दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनहथा गांव में 30 सितंबर की रात पति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

केटी न्यूज़/नावानगर
घरेलू कलह ने एक बार फिर रिश्तों का खून कर दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनहथा गांव में 30 सितंबर की रात पति ने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने जानकारी दी कि मृतका की पहचान सोनी देवी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतका के भाई रोहतास जिला अंतर्गत दिनारा थाना के हरिदासपुर निवासी चंदन यादव के बयान पर मृतका के पति जितेंद्र यादव एवं उसके भाई उपेंद्र यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि पति जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका भाई फरार चल रहा है।
पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। परिजनों का आरोप है कि मृतका को आए दिन पति और देवर द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। 30 सितंबर की रात भी किसी विवाद के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर सोनी देवी की पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।