24 घंटे बाद मिला गंगा में डूबे किशोर का शव, नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

24 घंटे बाद मिला गंगा में डूबे किशोर का शव, नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

- बिहटा से आई एसडीआरएफ की टीम ने खोजा शव, परिजनों के क्रंदन चित्कार से गमगीन हो गया था माहौल

- रविवार की शाम सात बजे मछली पकड़ने के दौरान असंतुलित हो नाव से गंगा में गिर गया था किशोर

- सोमवार को सुबह आठ बजे तक प्रशासन ने नहीं की थी महाजाल व प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था 

केटी न्यूूज/बक्सर 

रविवार की शाम मुफस्सिल थाने के चौसा महादेवा घाट स्थित गंगा नदी में डूबे किशोर का शव 24 घंटे मिला है। शव को बिहटा से आई एसडीआरएफ की टीम ने खोजा है। इसके पहले सुबह आठ बजे तक प्रशासन द्वारा शव की तलाश के लिए न तो महाजाल की व्यवस्था की गई थी और न ही प्रशिक्षित गोताखोरों को बुलाया गया था। जिससे नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने चौसा बक्सर मुख्य पथ को जाम कर दिया था।

सड़क जाम की सूचना पर पहुचे बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत करा जाम हटवाया तथा तुरंत महाजाल की व्यवस्था करवाई। हालांकि, दोपहर तक महाजाल लगा प्रशिक्षित गोताखोर शव की तलाश करते रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी।

इधर प्रशासन द्वारा एसडीआएफ से मदद मांगी गई। जिसके बाद दोपहर करीब दो बजे बिहटा से एसडीआरएफ की टीम चौसा पहुंची तथा शव की तलाश का प्रयास शुरू कर दी। शाम करीब सात बजे एसडीआरएफ टीम को सफलता मिली तथा गंगा में डूबे शव को बाहर निकाला गया।

शव से लिपट विलाप करने लगे परिजन

गंगा से शव बाहर आते ही मृतक के परिजन शव से लिपट विलाप करने लगे। परिजनों के क्रंदन चित्कार से गंगा घाट का माहौल गमगीन हो गया। वही, मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ भी उमड़ी थी। बाद में पुलिस ने परिजनों को किसी तरह समझाकर शांत कराया तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव बरामद कर लिया गया है तथा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मछली पकड़ने के दौरान नाव से असंतुलित हो गिर गया था किशोर

बता दें कि रविवार की शाम चौसा महादेवा घाट पर मछली पकड़ने गए चौसा मल्लाह टोली निवासी बबन चौधरी का पुत्र अमित कुमार नौका से गिरकर गंगा में डूब गया। उसके साथ नाव में मौजूद नाविकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर देर रात तक खोज की गई। जबकि, सोमवार की सुबह भी स्थानीय लोगों द्वारा डूबे किशोर का पता लगाया जाता रहा।

लेकिन लोगों की हर कोशिश नकाम हो गई थी। इस खोजबीन में प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की गई थी। चौसा सीओ आरती कुमारी का भी कोई अता-पता नहीं था, सिर्फ मुफस्सिल थाना प्रभारी चन्दन झा पहुंचे थे। लेकिन, वे भी उन्ही स्थानीय गोताखोरों के भरोसे रहे। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो चौसा बक्सर मार्ग को जाम कर दिए थे। जिसके बाद मुफस्सिल पुलिस द्वारा जाल की व्यवस्था कराने में जुट गई। तब तक दोपहर दस बजे सड़क जाम जारी रहा।

कहते है एसडीओ

चौसा के महादेव घाट पर मछली पकड़ने के दौरान किशोर की डूबने से मौत हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ को सूचना दी गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा शव को नदी से निकाला गया है। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के लिए स्थानीय सीओ को बोला गया है। - धीरेन्द्र कुमार मिश्र, एसडीओ, बक्सर