शिवपुर डेरा गांव में भीषण चोरी, 10 लाख रूपए मूल्य के आभूषण ले उड़े चोर
मुरार थाना क्षेत्र के शिवपुर डेरा गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान 15 तोला सोने के आभूषण जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए है, चुरा लिया है। सुबह में घर से थोड़ी दूर पर खेत में चोरों द्वारा तोड़कर फेका गया अटैची व ब्रिफकेस मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

-- पिछले दरवाजे से चोरों ने घर में किया प्रवेश, जिस कमरे में लोग सो रहे थे उसे बाहर से बंद कर दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूूज/डुमरांव
मुरार थाना क्षेत्र के शिवपुर डेरा गांव में चोरों ने एक घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने इस दौरान 15 तोला सोने के आभूषण जिसकी कीमत करीब 10 लाख रूपए है, चुरा लिया है। सुबह में घर से थोड़ी दूर पर खेत में चोरों द्वारा तोड़कर फेका गया अटैची व ब्रिफकेस मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित गृह स्वामी इंद्रदेव यादव ने बताया कि रात में बारिश हो रही थी, उनका परिवार खाना खाकर सो गया था। मध्य रात्रि घर के पीछे से दीवाल फांद चोर घर के अंदर प्रवेश किए है तथा जिन कमरों में लोग सो रहे थे, उनके दरवाजे का बाहर से कुंडी चढ़ा बंद कर दिया तथा आभूषण वाले कमरे का ताला तथा उसमें रखे बड़े बक्से का तोड़ उसमें रखे अटैची व ब्रिफकेश को अपने साथ उठा ले गए।
इंद्रदेव ने बताया कि अटैची व ब्रिफकेश में 15 तोला सोना के आभूषण थे, जिसमें हार, चेन, पांच अंगुठी, झुमका, कानबाली आदि आभूषण शामिल है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर मुख्य दरवाजे को खोल फरार हो गए है। सुबह में जब गृहस्वामी की पत्नी रिंकू देवी की नींद खुली तथा मुख्य दवाजे व एक कमरे का दरवाजा को खुला देखी तो चोरी की बात समझ में आई। इसके बाद रिंकू ने अपने पति इंद्रदेव को जगा उन्हें इस घटना की से अवगत कराया।
गृह स्वामी द्वारा घटना की सूचना मुरार पुलिस को दी गई। इसी दौरान सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर इंद्रदेव के घर से कुछ दूर पर खेत में चोरों द्वारा तोड़कर फेंका गया बक्सा व ब्रिफकेस मिला। इंद्रदेव ने आशंका जताई है कि चोरों ने मध्य रात्रि इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने इस मामले में मुरार थाने में लिखित शिकायत दी है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि रात में नियमित गश्ती होती, तो चोरी की घटना नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन थाना क्षेत्र के कई गांवों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। पुलिस अभी तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है।
बयान
शिवपुर डेरा गांव में चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। - अमन कुमार, थानाध्यक्ष, मुरार