अवैध तरीके से वधशाला पहुंचाया जा रहा सांढ़ हुआ बेकाबू, आधा दर्जन जख्मी
- शनिवार को अहले सुबह बक्सर खलासी मोहल्ला की है घटना
- सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस, पहले भी यहां पशु तस्करी का हो चुका है भंडाफोड़
केटी न्यूज/बक्सर
शनिवार की अहले सुबह बक्सर के खलासी मोहल्ले में संचालित होने वाले अवैध बूचड़खाने में वध करने के लिए पशुओं का पहुंचाया गया। इस दौरान वहान से उतरते ही एक सांढ़ बेकाबू हो गया तथा वह पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त हो सड़क पर आ गया तथा अहले सुबह मॉर्निंग वाक करने तथा अन्य कार्यों से घर से निकले करीब आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया। जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने वाहन तस्करी में प्रयुक्त पिकअप को जब्त कर लिया। जबकि पुलिस ने किसी तरह सांढ़ को काबू में कर उसे आदर्श गौशाला पहुंचाया। इस घटना में भैरव कुम्हार उम्र 70 वर्ष, वशिष्ट पासवान की पत्नी मनाकी देवी उम्र 65 वर्ष, रामप्रवेश राम उम्र 60 वर्ष का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वही अन्य घायलों को उनके परिजन लेकर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए गए है। इस घटना के बाद अवैध बूचड़खाने के संचालन से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां पशु तस्करी का भंडाफोड़ हुआ था। तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कुछ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था।
दर्जनभर पशुओं को मुक्त भी कराया गया था। बावजूद पुलिस प्रशासन की सुस्ती से अवैध तरीके से वधशाला संचालित करने वाले एक बार फिर से सक्रिय हो गए। जिसका खामियाजा शनिवार को लोगों को भुगतना पड़ा। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने
इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पशु तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। तस्करों का पता लगाया जा रहा है। जल्दी ही उनपर कार्रवाई होगी।