कंजिया गांव में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, छह माह पूर्व हुई थी शादी
सिकरौल थाना क्षेत्र के कंजिया गांव में सोमवार की देर शाम एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान परसिया (चक्की थाना क्षेत्र) निवासी नेहा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी फरवरी 2025 में कंजिया गांव निवासी जयमंगल ठाकुर से हुई थी।

केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल थाना क्षेत्र के कंजिया गांव में सोमवार की देर शाम एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान परसिया (चक्की थाना क्षेत्र) निवासी नेहा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी फरवरी 2025 में कंजिया गांव निवासी जयमंगल ठाकुर से हुई थी।
थानाध्यक्ष रिकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहा आपसी कलह प्रतीत हो रहा है। घटना के समय मृतका घर पर अकेली थी। पति जयमंगल ठाकुर दिल्ली में नौकरी करता है।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया और फोरेंसिक टीम की उपस्थिति में जरूरी साक्ष्य जुटाए गए।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर, मृतका के भाई ने आरोप लगाया है
कि नेहा का हाल ही में बिहार पुलिस में चयन हुआ था और वह नौकरी करना चाहती थी, लेकिन ससुराल पक्ष इस पर सहमत नहीं था। सास-ससुर और पति द्वारा लगातार विरोध किए जाने से मानसिक तनाव में आकर नेहा ने आत्मघाती कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस हर पहलु की गंभीरता से जांच कर रही है। मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।