हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर, गंभीर रूप से झुलसा, लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। मकान निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।

हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर, गंभीर रूप से झुलसा, लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

केटी न्यूज/बक्सर 

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। मकान निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखने को मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में तिलक राय के हाता निवासी छोटे सिंह के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार छत पर ईंट रख रहा था। इसी बीच ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार से उसका संपर्क हो गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया।

मौके पर मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। हादसे के बाद मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि रिहायशी इलाकों में इस तरह के खतरनाक हाईटेंशन तार मौत को न्योता दे रहे हैं

कई बार शिकायत के बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने बताया कि पहले भी इन तारों से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन समय रहते बिजली काटने में लापरवाही से हादसे और भयावह हो जाते हैं।