केले की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
अनुमंडल के रामदास राय के डेरा पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब लदी पिकअप व मैजिक वैन को पकड़ी है, इसके साथ ही तीन तस्कर भी पुलिस गिरफ्त में आए है। पुलिस को यह सफलता डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार के निर्देश पर मिली है।

-- डुमरांव एसडीपीओ के निर्देश पर रामदास राय के डेरा पुलिस को मिली सफलता
-- दो वाहनों से 1,148 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्करों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुुटी पुलिस
केटी न्यूज/सिमरी
अनुमंडल के रामदास राय के डेरा पुलिस को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब लदी पिकअप व मैजिक वैन को पकड़ी है, इसके साथ ही तीन तस्कर भी पुलिस गिरफ्त में आए है। पुलिस को यह सफलता डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार के निर्देश पर मिली है।
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जनेश्वर मिश्र सेतु के रास्ते दो वाहनों से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर रामदास राय के डेरा पुलिस को सतर्क किया गया। मुश्तैद पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 864 लीटर और एक मैजिक वाहन से 284.04 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर 1,148 लीटर शराब की यह खेप पकड़ी गई, जो तस्करों द्वारा दियारा इलाके के रास्ते सप्लाई की जा रही थी।
खास बात यह रही कि पिकअप वाहन पर ऊपर से केले लादे गए थे ताकि पुलिस को लगे कि इस पिकअप वैन से फल की खेप जा रही है। हालांकि, पुलिस की सतर्कता और सटीक गुप्त सूचना ने तस्करों की इस चाल को नाकाम कर दिया। शनिवार को एसडीपीओ पोल्तस कुमार ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की।
पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पटना जिले के भोला यादव, आकाश कुमार सिंह और हरिओम कुमार शर्मा के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने कहा कि त्योहार से पूर्व यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि दियारा क्षेत्र लंबे समय से शराब तस्करी का गढ़ माना जाता रहा है। तस्करों के नेटवर्क को चिन्हित करने और उनके अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है
कि इस गिरोह से जुड़े कई और नाम सामने आएंगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इसी तरह की सख्ती से अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह रोक लगेगी। थानाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि चूंकि रामदास राय का डेरा थानाक्षेत्र यूपी बिहार सीमा से जुड़ा हुआ थाना है, ऐसे में पुलिस हरेक गतिविधियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस चौबीसों घंटे मुस्तैदी से गश्त कर रही है और हरेक प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध गतिविधि में संलिप्त किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।