कूड़े के ढेर से नवजात का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
बासुदेवा थाना के भटौली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक कूड़े के ढेर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है।
केटी न्यूज/नावानगर
बासुदेवा थाना के भटौली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के बाहर एक कूड़े के ढेर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है।
इसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष मधुबाला भारती के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से शिशु की मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर जा रही है कि, शिशु का शव किसने और कब फेंका।