डुमरांव नप में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मनाया गया काला दिवस
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और लोक शिकायत निवारण कार्यालय के खिलाफ गुरूवार को काला दिवस कार्यक्रम मनाया गया। पुराने नगर परिषद कार्यालय परिसर में विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता, समाजिक कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लेते हुए अपनी बातों को रखा। फिर सात सूत्री मांग पत्र को एसडीओ के प्रतिनिधि के रूप में आए बीडीओ संदीप कुमार पांडेय को सौंपा गया। उन्होंने काला दिवस मना रहे लोगों को नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
काला दिवस पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि किस तरह से नगर परिषद में लूट-खसोट मची हुई है। नप के भीतर दो तरह के कार्य किये जा रहे हैं, एक विभागीय तो दूसर टेंडर से कराया जा रहा है। दोनों में मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिस वार्ड में कार्य हो रहा है, वहां की जनता विरोध भी करती है तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। वक्ताओं ने बताया की सफाई मद में नप 46 लाख रूपया प्रतिमाह खर्च करता है। जबकि इससे पहले मात्र 12 लाख में काम होता था, इससे क्या साबित हो रहा है। फिर वक्ताओं ने वेंडिंग जोन और विक्रय समिति के बैठक क्यों नहीं करायी जाती इस पर भी सवाल खड़े किये। उनके द्वारा मांग की गई की इसी माह में इसकी बैठक राया जाए। कई वार्डों में बिजली और पानी की संकट है, लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं किया जाता है, केवल लाभ के कामों पर विशेष नप का विशेष ध्यान रहता है। ईओ को जन सरोकार और जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं काला दिवस नहीं मने इसको लेकर जो स्थल एसडीओ से मिला हुआ था, वहां पर जेसीबी, पानी, टंकी लगाए जाने का विरोध करते हुए एसडीओ को इसकी जानकारी दी गई। फिर उनके आदेश पर सभी को हटाया गया। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा, जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, जदयू नेता संजय सिंह, फुटपाथी नेता मिंटू हाशमी, समाजसेवी दशरथ प्रसाद विद्यार्थी, पूर्व वार्ड पार्षद हरिशंकर, पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार, राजद नेता सलीम अंसारी, जियाउल हक, संजय राय, पवन कुमार, पूनम देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी, बबिता देवी, सोनिया देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।