सड़क पर उतरे चालक तो टूटी एनएचएआई व नगर परिषद की तंद्रा, जर्जर सड़क की हुई मरम्मत
जर्जर हो चुके डुमरांव के स्टेशन रोड के मरम्मत के प्रति एनएचएआई व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से नाराज ई-रिक्शा चालक जब शुक्रवार को सड़क पर उतर जमकर बवाल काटे तो स्थानीय प्रशासन की तंद्रा टूटी तथा शाम में राज हाई स्कूल के पास मुख्य पथ पर उभर आए गड्ढें में एनएचएआई व नगर परिषद प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ईंट के टुकड़े, गिट्टी आदि डालकर मरम्मत किया गया।
- जर्जर स्टेशन रोड के मरम्मत नहीं होने से आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने सड़क जाम कर, किया प्रदर्शन
- रोज पलट रहे थे वाहन, केशव टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर
केटी न्यूज/डुमरांव
जर्जर हो चुके डुमरांव के स्टेशन रोड के मरम्मत के प्रति एनएचएआई व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से नाराज ई-रिक्शा चालक जब शुक्रवार को सड़क पर उतर जमकर बवाल काटे तो स्थानीय प्रशासन की तंद्रा टूटी तथा शाम में राज हाई स्कूल के पास मुख्य पथ पर उभर आए गड्ढें में एनएचएआई व नगर परिषद प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ईंट के टुकड़े, गिट्टी आदि डालकर मरम्मत किया गया।
इसके पूर्व दर्जनों की संख्या में ई-रिक्शा चालक राज हाई स्कूल के खेल मैदान के पास मुख्य पथ पर उभर आए गड्ढें के पास अपना वाहन खड़ा कर सड़क जाम कर दिए, इसके बाद जोरदार प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन करने वाले ई-रिक्शा चालकों का कहना था कि इस जगह पर महीनों से गड्ढ़ा उभरा है। पिछले एक महीने से स्थिति और गंभीर हो गई है।
जिसमें हर दिन ई-रिक्शा तथा बाइक पलट रहे है। चालकों ने कहा कि इस जगह पर आधी सड़क गड्ढें में तब्दील हो गई है, जबकि आधे भाग में स्पीड ब्रेकर के चलते उस साइड से ई-रिक्शा का परिचालन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण ई-रिक्शा चालक या तो इस पथ से चलना छोड़ रहे है या फिर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो रहा है। जबकि यात्री भी चोटिल हो रहे है। ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि सड़क जर्जर होने से उनका व्यवसाय बाधित हो रहा है,
जबकि एनएचएआई सड़क की मरम्मत के बजाए सिर्फ आश्वासनों का घंूट पिला रहा है। ई-रिक्शा चालक बड़क यादव, अरविंद प्रसाद, संजय प्रसाद, राजू चौहान, रमेश कुमार आदि ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस जगह पर उभरे गड्ढें समेत पूरे स्टेशन रोड की मरम्मत नहीं हुई तो ई-रिक्शा चालक चक्का जाम कर स्टेशन रोड में परिचालन ठप करा देंगे।ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क जाम किए जाने से स्टेशन रोड में करीब आधा घंटा परिचालन ठप रहा। इस दौरान स्टेशन रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
हर दिन हो रही है दुर्घटना, बेफिक्र बना है स्थानीय प्रशासन
बता दें कि इस जगह पर सड़क पर उभर आए गड्ढें में हर दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सबसे अधिक ई-रिक्शा पलटने की घटना सामने आई हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर दिन दो से तीन ई-रिक्शा पलट रहे है। वही, बाइक चालक भी दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बावजूद स्थानीय प्रशासन व एनएचएआई बेफिक्र बना हुआ है। इस संबंध में एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता का आश्वासन भी काम नहीं आया है।
बता दें कि पिछले महीने इस पथ का निरीक्षण करने आए एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता ने एक सप्ताह के अंदर इस पथ का मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया था, लेकिन आजतक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। वही, पीएचईडी विभाग भी इस जगह पर जलापूर्ति के फटे पाइप की मरम्मत व खुले नलके में टोटी लगाने का काम नहीं कर रही है। जिससे हर दिन हजारों लीटर पेयजल तो बर्बाद हो ही रहा है, बल्कि पानी जमा होने के कारण सड़क पर गड्ढें की चौड़ाई भी बढ़ते जा रही है।
कहते है एनएचएआई के जेई
डुमरांव के स्टेशन रोड का अस्थायी मरम्मत करा दिया गया है। जल्दी ही शहरी क्षेत्र में इस सड़क को दुरूस्त किया जाएगा। वाहन चालाकों व आम यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। - ब्रह्मानंद पासवान, जेई, एनएचएआई
क्या कहते है जेई
राज हाई स्कूल के पास उभर गड्ढें की मरम्मत के बाद जल्दी ही जलजमाव की समस्या का भी स्थायी समाधान निकाला जाएगा। इसका प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में वहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। - मनीष कुमार, ईओ, नगर परिषद, डुमरांव