नया थाना से शक्तिद्वार तक रोड निर्माण शुरू होने से नगरवासियों में खुशी

नया थाना मोड़ से पुराना थाना रोड होते हुए शक्तिद्वार जाने वाले रोड की नींव लगभग दस दिन पहले स्थानीय विधायक अजीत कुमार कुशवाहा ने रखी थी। नींव रखने के बाद जब रोड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ तो नगरवासियों ने विधायक से शिकायत की। विधायक ने स्टेशन रोड और नया थाना से शक्तिद्वार तक रोड बना रहे संवेदक से बात किया। बात करने के दौरान उन्होंने दशहरा पूजा को देखते हुए संवेदकों से कहा की हर हाल में 22 सितंबर 2025 तक रोड का निर्माण हो जाना चाहिए। सभी संवेदकों ने हामी भरते हुए कहा कि कम्पलीट कर दिया जाएगा।

नया थाना से शक्तिद्वार तक रोड निर्माण शुरू होने से नगरवासियों में खुशी

केटी न्यूज, डुमरांव।  

नया थाना मोड़ से पुराना थाना रोड होते हुए शक्तिद्वार जाने वाले रोड की नींव लगभग दस दिन पहले स्थानीय विधायक अजीत कुमार कुशवाहा ने रखी थी। नींव रखने के बाद जब रोड बनाने का काम शुरू नहीं हुआ तो नगरवासियों ने विधायक से शिकायत की। विधायक ने स्टेशन रोड और नया थाना से शक्तिद्वार तक रोड बना रहे संवेदक से बात किया। बात करने के दौरान उन्होंने दशहरा पूजा को देखते हुए संवेदकों से कहा की हर हाल में 22 सितंबर 2025 तक रोड का निर्माण हो जाना चाहिए। सभी संवेदकों ने हामी भरते हुए कहा कि कम्पलीट कर दिया जाएगा। 

 मालूम हो कि स्टेशन रोड के मरम्मतिकरण का कार्य लगभग पंद्रह रोज से शुरू है, फिर नया थाना से पुराना थाना होते हुए शक्तिद्वार तक रोड बनाने का काम दो दिन पहले शुरू किया गया। दोनों रोड के निर्माण कार्य शुरू होने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा कर रह गया है। बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पहले ही रोक दिया गया था, वहीं छोटे वाहन टेम्पों, टैक्सी, कार व बाइक को आने-जाने की छूट मिली हुई थी।

दोनो रोड में काम शुरू होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गया था। इसकी शिकायत लोगों के द्वारा विधायक तक पहुंची फिर उन्होंने रोड बना रहे दोनों संवेदकों को तलब किया। फिर उनके साथ बैठक कर उन्हें 22 सितंबर तक रोड का निर्माण पूरा कर देने के लिये आदेशित किया। संवेदकों ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए रोड का निर्माण करा देने की बात कही। विधायक की पहल किये जाने को लेकर लोगों में खुशी व्याप्त है।