बुकिंग कार्यालय और ओवरब्रिज के पास ऑटो वाले बेतरतीब ढंग से लगा देते हैं, जिससे बढ़ावा मिलता है
स्थानीय रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विकसित करने का काम इतना मंथर गति से चल रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर और ओवरब्रिज के पास ऑटो को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया जाता है, जिससे जाम लग जाता है।
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और विकसित करने का काम इतना मंथर गति से चल रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर और ओवरब्रिज के पास ऑटो को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर दिया जाता है, जिससे जाम लग जाता है। ट्रेन से उतरकर ओवरब्रीज से जैसे ही उतरते हैं, ऑटो वाले सवारी को चढ़ाने को लेकर पूरे रोड को जाम कर देते हैं। ऐसे में यात्री जाम में फंस तो जरूर जाते हैं, नया भोजपुर और फोरलेन से आने वाले वाहन भी आकर फंस जाते हैं। यह सिलसिला जब से प्लेटफार्म को बनाने का काम लगा है, तभी से यह सिलसिला चल रहा है। अबतक रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन मुख्य रोड पर ही गड्ढे की खुदई कर दिये जाने से परेशानी और बढ़ गई है।

मालूम हो कि डुमरांव रेलवे स्टेशन को चार प्लेटफार्म में विस्तारित करने को लेकर 17 करोड़ रूपया आवंटित हुआ है। लगभग एक साल से काम लगा हुआ है, लेकिन अभी काम आधा-अधूरा पड़ा हुआ है। बीच में छह माह तक कोई काम ही नहीं हुआ। प्लेटफार्म बढ़ाने के लिये काम तो लग गया, लेकिन ऑटो स्टैंड के लिये कोई स्थल नहीं दिया गया, जिससे जाम को बढ़ावा मिल रहा है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे अपने काम को पूरा भी नहीं किया है और नहीं स्टैंड के लिये स्थल ही दिया है। रोज-रोज की इस समस्या से जाम लगने के कारण कईबार ऐसा हुआ है कि यात्रियों की ट्रेन छूट गई है। सबसे परेशानी महिला यात्रियों और उनके साथ यात्रा करने वाले बच्चों और बुजुर्ग लोगों को होती है। रेलवे ने जो रास्ता दिया है, इतना जर्जर है कि कईबार ऑटो पलट भी गया है, जिससे यात्री घायल हो चुके हैं।
