सिमरी निवासी जेसीबी चालक की लू लगने से मौत

दोपहर में अद्यौगिक थाना क्षेत्र नदांव गांव में जेसीबी चलाने के दौरान एक युवक बेहोश हो गया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में बक्सर गोलम्बर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर राजीव कुमार झा ने मृत घोषित कर दिया......

सिमरी निवासी जेसीबी चालक की लू लगने से मौत

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में हीट वेव का कहर तांडव मचा रहा है। जहां बुधवार की रात एक बीएमपी जवान की मौत हुई तो वहीं गुरूवार की सुबह डियूटी के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं दोपहर में अद्यौगिक थाना क्षेत्र नदांव गांव में जेसीबी चलाने के दौरान एक युवक बेहोश हो गया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में बक्सर गोलम्बर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर राजीव कुमार झा ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ग्रामीणों की मानें तो नदांव गुमटी बंद होने के कारण लगभग 30 मिनट देर हो गया। जब यहां लए तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डाक्टर राजीव झा ने बताया मृत्यु लू लगने के कारण हुई है। मृतक की पहचान तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के बड़का राजपुर निवासी मनु कुमार यादव पिता बृज बिहारी यादव के रूप में हुई। मृत्यु की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक के एक बेटा आदित्य कुमार 9 साल व बेटी आयुषी 6 साल की है।