बक्सर व डुमरांव में मनाया गया हिंदी दिवसी, आयोजित हुआ समारोह
- बक्सर समाहरणालय में डीडीसी व डुमरांव अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के अध्यक्षता में मना हिंदी दिवस
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार को हिंदी दिवस के अवसर पर बक्सर तथा डुमरांव में हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान बक्सर समाहरणालय परिसर में डीडीसी डा महेंद्र पाल की अध्यक्षता में हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी दिवस पर अपने अपने विचारांे को रखा।
उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम जिलावासियों एवं सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को हिंदी दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि हिंदी संवैधानिक रूप से भारत की राजभाषा के साथ-साथ भारत में सबसे अधिक बोली या समझी जाने वाली भाषा है। हम सभी को अपने दैनिक उपयोग में हिंदी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।
वही दूसरी तरफ डुमरांव अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में एसडीओ कुमार पंकज के अध्यक्षता मंे हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान एसडीओ ने उपस्थित लोगों को हिंदी के महत्व के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंदी हम सबकी राजभाषा है तथा देश में यह सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। उन्होंने हिंदी को आत्मसात करने तथा कार्यालय के कार्यों में हिंदी को प्राथमिकता देने को कहा। मौके पर अनुमंडल स्तीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।