ई रिक्शा के लिए कब्रगाह बनी स्टेशन रोड, पूरे दिन पलटते रहे वाहन, विरोध में चालकों ने किया सड़क जाम

डुमरांव का स्टेशन रोड ई-रिक्शा के परिचानल के लिए कब्रगाह बन गया है। डुमरांव विधायक के दावों व सड़क के पैचिंग के लिए एनएचएआई द्वारा कराई जा रही कवायदों के बीच सोमवार को स्टेशन रोड में ईदगाह के पास करीब 8-10 ई-रिक्शा पलट गए। इस दौरान दर्जनभर से अधिक यात्रियों को चोटें आई है।

ई रिक्शा के लिए कब्रगाह बनी स्टेशन रोड, पूरे दिन पलटते रहे वाहन, विरोध में चालकों ने किया सड़क जाम

-- ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क जाम किये जाने की जानकारी मिलते ही नप प्रशासन की टूटी तंद्रा, जेसीबी सड़क किनारे अस्थायी नाला काट कराया गया जलनिकासी

-- ईदगाह के पास बना हॉट स्पाट, दर्जनभर से अधिक लोग हुए जख्मी 

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव का स्टेशन रोड ई-रिक्शा के परिचानल के लिए कब्रगाह बन गया है। डुमरांव विधायक के दावों व सड़क के पैचिंग के लिए एनएचएआई द्वारा कराई जा रही कवायदों के बीच सोमवार को स्टेशन रोड में ईदगाह के पास करीब 8-10 ई-रिक्शा पलट गए। इस दौरान दर्जनभर से अधिक यात्रियों को चोटें आई है।

इस दौरान किसी का कमर तो किसी का पैर या हाथ टूटने के अलावे सर फट गया तथा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटे आई। जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्रियों का मोबाईल व कई अन्य कीमती सामान भी सड़क हुए जलजमाव में गिर खराब हो गए। इसके बाद आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने उक्त जगह पर ई-रिक्शा खड़ी कर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान स्टेशन रोड में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था। 

ठीक दोपहर में ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क जाम किए जाने से कई यात्रियों  को परेशान होना पड़ा, वहीं स्कूलों की छुट्टी के बाद बच्चों को घर जाने में घंटों विलंब हुआ। जाम में दर्जनों छोटी-बड़ी स्कूल बसे फंसी रही। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ तथा नगर परिषद द्वारा अपना जेसीबी भेज सड़क किनारे एक अस्थायी नाला काट सड़क पर हुए जलजमाव को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया। बावजूद करीब दर्जन भर ई-रिक्शा चालक अपना व्यवसाय छोड़ पूरे दिन मौके पर डटे रहे। 

-- दर्जनों लोगों को आई है चोटें

ईदगाह के पास ई-रिक्शा पलटने से दर्जनों लोगों को चोटे आई है। इनमें मुंगांव के श्याम लाल यादव, नेनुआ की मुन्नी देवी, डुमरांव निवासी मो. असलम तथा उसके परिवार के चार-पांच अन्य सदस्य, मो. रिजवान, दिनेश, मनोज समेत दर्जनों यात्री शामिल है। 

जख्मी मुन्नी देवी के पति मुन्ना का कहना है कि उसकी बेटी छोटी को कुत्ता काट लिया था, उसकी पत्नी मुन्नी उसे एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाने पीएचसी में ले जा रही थी, लेकिन वह जिस ई-रिक्शा पर बैठी थी वह ईदगाह के पास पलट गया। इस हादसे में मुन्नी का कमर टूट गया है। 

वहीं, मुगांव के श्यामलाल ने बताया वे कि प्रखंड कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय जा रहे थे, इसी दौरान ईदगाह के पास उनका ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में एक महिला को गंभीर चोटे आई थी। जबकि डुमरांव निवासी मो. असलम का कहना है कि वह खुद ई-रिक्शा चालक है तथा अपने ई-रिक्शा में अपने माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को बैठाकर बाजार से स्टेशन जा रहा था, इसी दौरान ई-रिक्शा पलट गया।

वहीं, ई-रिक्शा चालक पिंटू, सलीम, मनोज, संजय, मुन्ना, संतोष आदि का कहना है कि लंबे समय से इस जगह पर सड़क के बीचोबीच गड्ढा उभरा है। यहां करीब 20 दिनों से दुर्घटनाएं हो रही है। बावजूद प्रशासन बेफिक्र बना हुआ है। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि एनएचएआई द्वारा मरम्मत के नाम पर खानापूरी की जा रही है। जिस जगह पर छोटे गड्ढें है वहां रविवार को गिट्टी डाल समतल किया गया, बावजूद ईदगाह के पास उभरे बड़े गड्ढें की अनदेखी की गई। जिससे सोमवार को पूरे दिन हादसे होते रहे। 

ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि सड़क की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत नहीं होने से उनका व्यवसाय बाधित हो रहा है तथा उपर से दुर्घटना में ई-रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। चालकों ने इस दौरान स्थानीय प्रशासन, विधायक व एनएचएआई के विरूद्ध जमकर आक्रोश जताया।